इंदौर न्यूज़ (Indore News)

1700 मतदान केंद्रों पर वाटरप्रूफ टेंट लगना शुरू

903 बिल्डिंगों के अलावा कई अन्य स्थानों पर पानी में मतदाताओं को भीगने से बचाने के लिए की तैयारी
इन्दौर।  शहरी क्षेत्र (urban areas) के 2250 मतदान केंद्रों (polling stations) में से 1700 मतदान केंद्रों पर वाटरप्रूफ टेंट (waterproof tents) लगाने का काम निगम (corporations) की टीमों ने शुरू कर दिया है, ताकि वहां आने वाले मतदाताओं (voters) को बारिश के दौरान दिक्कत ना हो। दो से तीन दिनों में यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इसके लिए अलग-अलग फर्मों को काम सौंपा गया है।


नगर निगम अधिकारियों (municipal officials) की टीमों को अलग-अलग चुनाव कार्य के दायित्व सौंपे गए हैं और साथ ही झोनल अधिकारियो को भी इसके लिए मानीटरिंग (monitoring) करने को कहा गया है। अधिकारियों की टीमें मतदान केंद्रों (polling stations)  पर दौरा कर वहां व्यवस्थाएं बेहतर बनाने की मशक्कत में जुटी है और पिछले चार, पांच दिनों से वहां मतदान केंद्रों की नंबरिंग का कार्य निगमकर्मियों (corporators) की मदद से अंतिम दौर में है। अधिकारियों के मुताबिक शहरी क्षेत्र में 2250 मतदान केंद्रों में से 930 ऐसी बिल्डिंगें रही हैं, जहां टेंट लगाना जरूरी पाया गया और इसके अलावा कुछ अन्य स्थानों पर टेंट लगाए जा रहे हैं, इसके लिए वाटरप्रूफ टेंट (waterproof tents) लगाने हेतु निगम ने करीब 8 से ज्यादा फर्मों को जिम्मेदारियां सौंपी हैं। वाटरप्रूफ टेंट (waterproof tents) लगाने का काम जारी है, जिसे दो-तीन दिनों में पूरा करने का टारगेट रखा गया है। अधिकांश सरकारी स्कूलों (government schools) और मांगलिक भवनों के साथ-साथ सामुदायिक केंद्रों को मतदान केंद्र बनाया गया है। कुछ मागंलिक भवनों में शेड लगे होने के कारण वहां टेंट की व्यवस्था नहीं करनी पड़ी, लेकिन शासकीय स्कूल और सामुदायिक भवनों के आसपास सर्वाधिक टेंट लगाने का काम चल रहा है।

Share:

Next Post

आदिवासी किसान नेता से पंगा लेना पड़ा भारी, रेंजर सस्पेंड, तीन कर्मचारियों पर विभागीय जांच बैठी

Sat Jul 2 , 2022
इन्दौर। समीपस्थ सिमरोल (Simrol) के अंतर्गत ग्राम रसकुंडिया के एक आदिवासी किसान नेता (tribal farmer leader) को भरी सभा से पकडक़र ले जाना, उसके साथ मारपीट करना और उसके खिलाफ वन विभाग में कार्रवाई करना एक रेंजर को महंगा पड़ा। रेंजर (Ranger) को विभाग ने संस्पेंड (suspended) कर दिया। यही नहीं किसान नेता के पक्ष […]