टेक्‍नोलॉजी

HD डुअल कैमरे के साथ लॉन्‍च हुई MITU Children’s Learning Watch 5X स्‍मार्टवाच, जानें कीमत


टेक कंपनी Xiaomi ने पिछले महीने जून में बच्चों के लिए MITU Children’s 4G Phone Watch 5C स्मार्टवॉच को लॉन्च किया था। वहीं, एक महीने के अंदर ही कंपनी ने अब MITU Children’s Learning Watch 5X को लॉन्च कर दिया है। यह वॉच भी बच्चों के लिए ही डिज़ाइन की गई है, जिसमें खास सेफ्टी फीचर्स और एचडी डुअल कैमरा सेटअप मौजूद है। फिलहाल, इस वॉच को चीन में लॉन्च किया गया है, जिसमें पिंक और ब्लू दो कलर ऑप्शन पेश किए गए हैं। इसके अलावा, वॉच 2ATM वाटर रसिस्टेंट है।

MITU Children’s Learning Watch 5X स्‍मार्टवाच कीमत
MITU Children’s Learning Watch 5X स्मार्टवॉच की कीमत 579 युआन (लगभग 6,618 रुपये) है। जैसे कि हमने बताया स्मार्टवॉच को दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है, जिसमें ब्लू और पिंक कलर शामिल है। फिलहाल वॉच चीन में ही लॉन्च की गई है, जिसे Youpin वेबसाइट के माध्यम से खरीदा जा सकता है। इस वॉच के लॉन्च की जानकारी सबसे पहले gizmochina द्वारा दी गई है।

MITU Children’s Learning Watch 5X स्‍मार्टवाच फीचर्स
MITU Children’s Learning Watch 5X स्मार्टवॉच में 1.52 इंच का (360x 400 पिक्सल) रैटिना डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी पिक्सल डेंसिटी 355पीपीआई है। इस वॉच में डिस्प्ले सेफ्टी के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला 3 प्रोटेक्शन दी गई है। इसके अलावा यह स्क्रैच रसिस्टेंट भी है। सेफ्टी फीचर्स की बात करें, तो इस वॉच में 3डी फ्लोर पॉजिशनिंग के साथ-साथ 12-फोल्ड सेफ्टी पॉजिशनिंग जैसे अपग्रेड्स दिए गए हैं।



इस वॉच में डुअल कैमरा सपोर्ट मौजूद है, जिसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 8 मेगापिक्सल का साइड कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरा की मदद से पैरेंट्स अपने बच्चों को वीडियो कॉल कर सकते हैं, जबकि साइड कैमरा पैरेंट्स को बच्चों के आसपास की जगह की जानकारी प्रदान करता है। इसके अलावा, वॉच में children’s watch WeChat सपोर्ट भी मौजूद है, जिसके जरिए बच्चा अपने दोस्तों को एड कर सकते हैं, उन्हें मैसेज भेज सकते हैं और मोबाइल फोन वीचैट के जरिए उन्हें ऑडियो व वीडियो कॉल कर सकते हैं।

वॉच में 900mAh तक की बैटरी मौजूद है, जो कि 6 दिनों तक का स्टैंडबाय प्रदान करती है। वहीं, डेली स्टैंडर्ड इस्तेमाल पर इस वॉच का इस्तेमाल 3 से 4 दिन किया जा सकता है, जबकि ज्यादा इस्तेमाल पर इसकी बैटरी 1 से 2 दिन तक आपका साथ देती है। जैसे कि हमने बताया यह वॉच 2ATM वाटर रसिस्टेंट है, जिसमें यह वॉट 20 मीटर तक के पानी में इस्तेमाल की जा सकती है।

Share:

Next Post

तीसरी लहर में दान की सामग्री बनेगी सहारा

Thu Jul 22 , 2021
दूसरी लहर के दौरान 57 बाईपैप मशीन, 207 दस लीटर व 561 पांच लीटर के ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर दान में मिले थे स्वास्थ्य विभाग को – राज्य शासन ने 30 जुलाई तक तैयारी पूरी करने का कहा है उज्जैन। आने वाले 100 दिन देश प्रदेश के साथ-साथ उज्जैन जिले के लिए भी काफी महत्वपूर्ण है। इस […]