चुनाव 2024 बड़ी खबर

मिजोरम परिणाम: ZPM को MNF पर मामूली बढ़त, कांग्रेस भी मुकाबले में

नई दिल्ली। मिजोरम विधानसभा चुनाव 2023 (Mizoram Assembly Elections 2023) की मतगणना जारी है. शुरुआती रुझानों में जोरम पीपुल्स मूवमेंट (Zoram People’s Movement) सत्ताधारी मिजो नेशनल फ्रंट से काफी आगे निकल गई है. कांग्रेस पार्टी तीसरे नंबर पर ट्रेल कर रही है. सूबे में वोटों की काउंटिंग 3 दिसंबर को होने वाली थी, लेकिन EC ने मिजोरम (में रिजल्ट की तारीख बदल दी. चुनावों की तारीख बदले जाने की मांग को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग को पत्र भी लिखा था. पत्र में कहा गया था कि मिजो लोग रविवार के दिन पूरी तरह से पूजा में समर्पित रहते हैं. [rlpost]

मिजोरम में सीएम जोरामथांगा की MNF सत्ता में है. एग्जिट पोल के आंकड़ों में मिजोरम में MNF को बड़े नुकसान की संभावना जताई गई थी. यहां सत्ता विरोधी लहर थी. जबकि, लालदुहोमा के नेतृत्व वाली ZPM के पक्ष में ज़बर्दस्त लहर था. मिजोरम में अगला सीएम कौन? इस सवाल के जवाब में 40 फीसदी लोगों की पसंद लालदुहोमा थे. रुझानों में भी यह परिलक्षित हो रही है.

 

Share:

Next Post

आज से गुरु चंद्रमा का नवपंचम योग, जानिए किन जातकों को मिलेगा फायदा

Mon Dec 4 , 2023
उज्‍जैन (Ujjain)। आज यानि 4 दिसंबर को रवि योग, मघा नक्षत्र (Ravi Yoga, Magha Nakshatra) समेत कई शुभ योग बन रहे हैं, जिसका कल का दिन कर्क, तुला समेत अन्य पांच राशियों (zodiac signs) के लिए प्रभावशाली रहने वाला है। साथ ही सोमवार का दिन देवों के देव महादेव और चंद्र देव को समर्पित है, […]