आचंलिक

विधायक चौहान ने कन्या छात्रावास का भूमिपूजन किया

महिदपुर। अनुसूचित जाति विकास अंतर्गत 50 सीटर सीनियर कन्या छात्रावास भवन के निर्माण के लिए दशहरा मैदान पर भूमिपूजन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि विधायक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष बहादुरसिंह चौहान रहे।
अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष नानीबाई माली ने की। विशेष अतिथि के रूप में भाजपा नेता सुधीर मूणत, कांग्रेस नेता कैलाश सूर्यवंशी, सांसद प्रतिनिधि निर्भयसिंह भाटी उपस्थित रहे। समारोह की शुरूआत में अतिथियों ने 4 करोड़ 20 लाख 74 हजार रुपए की लागत से बनने वाले अनुसुचित जाति सीनियर कन्या छात्रावास का विधि विधान से भूमिपूजन किया। जिसके बाद सभी अतिथियों का अनुसुचित जाति विकास विभाग के बीएल परमार ने स्वागत किया। समारोह में विधायक बहादुरसिंह चौहान ने संबोधित करते हुए कहा कि महिदपुर के विकास में लगातार भारतीय जनता पार्टी की सरकार काम कर रही है। साथ ही हर वर्ग और समाज के उत्थान के लिए कार्य किया जा रहा है।


विधायक ने कहा कि महिदपुर में अनुसुचित जाति वर्ग के लिए विशेष सौंगात दी गई है। छात्रावास के रूप में दी गई इस सौगात से बालिकाओं को बेहतर सुविधा मिलेगी। इस दौरान भाजपा नेता रीता बडगुर्जर, शिवनारायण सूर्यवंशी, भीम दावरे, जगदीश राठौर, विजय सूर्यवंशी, पार्षद कैलाश बगाना, पीयूष सकलेचा, राजाराम कहार, बाबा नागौरी, जाहिद हुसैन, आशा राठौर, राजेश सोनगरा, रईस खान, कैलाशपुरी गोस्वामी, टिकमसिंह पंवार, राकेश कुमावत, शांतिलाल छजलानी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। आभार बीएल परमार द्वारा माना गया। कार्यक्रम का संचालन संजय त्रिवेदी ने किया।

Share:

Next Post

छात्र का अपहरण करने का प्रयास

Sat Oct 22 , 2022
नागदा। शहर के एक स्कूली छात्र के अपहरण की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि सफेद वैन में आएं कुछ नकाबपोश बदमाशों ने छात्र को बेहोशी की दवा सूंघाई और रस्सी से बांधकर वेन में डालने का प्रयास किया। हालांकि छात्र ने सूझबूझ से अपहरणकर्ताओं से जान बचाई। झूमाझटकी में छात्र का […]