बड़ी खबर भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्र में मॉब लिंचिंग: बकरा चोरी के आरोप में 2 युवकों को खंभे से बांध पीटा

रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम (Ratlam Madhya Pradesh) में बकरा चोरी के आरोप (goat theft) में भीड़ द्वारा दो युवकों को बुरी तरह पीटने का मामला(case of beating two youths) सामने आया है. भीड़ ने पहले तो युवकों की जमकर पिटाई की और फिर उन्हे खंबे से बांध दिया. अब इसका वीडियो (Video Viral) सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. पुलिस ने फिलहाल पिटने वाले युवकों के खिलाफ बकरा चोरी(goat theft ) का मामला दर्ज (FIR) कर लिया है.



ताल थाना टीआई नागेश यादव के मुताबिक, घटना ताल थाना क्षेत्र के सेमलिया की है जहां दो युवक बकरा चोरी करके बाइक से भाग रहे थे. तभी लोगों ने उनका पीछा किया और दोनों को पकड़ लिया. इसके बाद भीड़ ने उनकी पिटाई कर दी.
बाद में किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवक जिनका नाम शहजाद और आमीन है, उन्हें गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक नजदीक के ही एक गांव के रहने वाले हैं.
रतलाम एडिशनल एसपी सुनील पाटीदार के मुताबिक, आरोपी युवक चोरी कर रहे थे उसके आधार पर थाना ताल द्वारा वैधानिक कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया गया है. वीडियो बाद में संज्ञान में आया है इसलिए वीडियो में जो भी तथ्य आएंगे उसकी हम तलाश कर रहे हैं, जिसके बाद कार्रवाई की जाएगी.
अब इस पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है कि कैसे भीड़ दोनों आरोपियों की ना केवल हुरी तरह पिटाई कर रही है, बल्कि लोहे की चेन से उन्हे खंभे से भी बांध दिया है. वीडियो में एक पुलिसकर्मी बाद में लोहे की चेन खोलकर खंभे से बंधे एक आरोपी को छुड़ाता दिख रहा है.

Share:

Next Post

आतंकी हमले की आशंका: दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे विदेशियों की तलाश तेज, 12 गिरफ्तार

Mon Nov 8 , 2021
नई दिल्ली। देश की राजधानी में आतंकी हमले की आशंकाओं (terror attack fears) के बीच पुलिस ने दिल्ली में अवैध रूप से और अवधि समाप्त होने के बावजूद रुके विदेशियों का डाटा खंगालना शुरू (Started scouting foreigners’ data) कर दिया है। बताया जा रहा है कि दिल्ली में कई हजार विदेशी अवैध रूप (Foreigners living […]