देश

मनी लॉन्ड्रिंग केस: जेल में बंद मुख्‍तार अंसारी से ED ने की 6 घंटे पूछताछ

बांदा। बांदा जेल (Banda Jail) में बंद बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी (Mukhtar ansari) पर मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (Money laundering case) में दर्ज केस पर प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है.
ईडी (ED) ने दर्ज केस में मुख्तार अंसारी (Mukhtar ansari) से पहले दिन (Banda Jail) में 6 घंटे पूछताछ की है. माना जा रहा है कि ईडी (ED) सोमवार को भी मुख्तार अंसारी से बांदा जेल में पूछताछ कर सकती है. मुख्तार अंसारी के बाद अहमदाबाद जेल में बंद अतीक अहमद (Ateeq Ahmad) से भी ईडी जल्द पूछताछ शुरू करेगी.



बीते जुलाई महीने में गाजीपुर की दो और लखनऊ में दर्ज एक एफआईआर को आधार बनाते हुए ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था. ईडी की नजर मुख्तार अंसारी की अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति पर थी, जिसके संबंध में ईडी ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इसी कड़ी में ईडी की एक टीम ने रविवार को बांदा जेल जाकर मुख्तार अंसारी से करीब 6 घंटे तक पूछताछ की.

जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार- पहली पूछताछ में गाजीपुर के दक्षिण टोला थाने में विकास कंस्ट्रक्शन कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी सार्वजनिक संपत्ति निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया था. विकास कंस्ट्रक्शन में मुख्तार अंसारी की पत्नी और उनके करीबी रिश्तेदार पार्टनर थे.

इसी तरह, अप्रैल 2021 में गाजीपुर के सराय लखंसी थाने में मुख्तार अंसारी के साथ आनंद यादव बैजनाथ यादव और अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी व गबन की एफआईआर दर्ज कराई गई थी. आरोप है, मुख्तार अंसारी और उनके सहयोगियों ने स्कूल बनवाने के नाम पर विधायक निधि से दो बार में 25 लाख रुपए निकालकर हड़प लिए थे. तीसरी FIR लखनऊ के हजरतगंज थाने में शत्रु संपत्ति पर कब्जा कर निर्माण कराने की दर्ज की गई थी.

गाजीपुर और लखनऊ में दर्ज शत्रु संपत्ति पर कब्जा, सरकारी धन के गबन, धोखाधड़ी की इन्ही 3 FIR को आधार बनाते हुए मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट में प्रवर्तन निदेशालय ने केस दर्ज किया था. इसी मामले में ईडी ने पूछताछ शुरू कर दी है. पहले दिन की पूछताछ में ईडी की टीम ने मुख्तार अंसारी से उनकी विधायक निधि को खर्च करने गाजीपुर, मऊ और लखनऊ में उनकी संपत्तियों को लेकर पूछताछ की है. वहीं मुख्तार अंसारी के बाद ईडी अब अतीक अहमद पर दर्ज भी दर्ज केस में भी पूछताछ शुरू करेगी.

Share:

Next Post

मप्र में मॉब लिंचिंग: बकरा चोरी के आरोप में 2 युवकों को खंभे से बांध पीटा

Mon Nov 8 , 2021
रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम (Ratlam Madhya Pradesh) में बकरा चोरी के आरोप (goat theft) में भीड़ द्वारा दो युवकों को बुरी तरह पीटने का मामला(case of beating two youths) सामने आया है. भीड़ ने पहले तो युवकों की जमकर पिटाई की और फिर उन्हे खंबे से बांध दिया. अब इसका वीडियो (Video Viral) सोशल मीडिया […]