व्‍यापार

Mother’s Day पर मोबाइल कंपनी Techno ने पेश की खास रेंज

मुंबई। मोबाइल कंपनी (Mobile company) टेक्‍नो (Techno) ने मदर्स डे (Mother’s Day) पर नए स्मार्टफोन (Smartphone) की खास रेंज पेश की है। टेक्‍नो स्‍पार्क 6 गो (Techno Spark 6 Go) नामक इस स्मार्टफोन की कीमत 8,699 रुपये है। कंपनी का दावा है कि यह स्मार्टफोन अत्याधुनिक फीचर्स से लैस है। कंपनी के मुताबिक इसमें एक प्रभावशाली डिस्‍प्‍ले (Display) दिया गया है। 6.52- इंच के बड़े एचडी+नॉच डिस्‍प्‍ले के साथ यह 20:9 का एस्‍पेक्‍ट रेशियो और 1600×720 का रिजॉल्‍युशन देता है।

इसका हाई-स्‍पीड 4GB रैम+64GB इंटर्नल स्‍टोरेज  स्‍मार्टफोन को और भी खास बनाता है। मदर्स डे के मौके पर टेक्‍नो मई में एक स्‍पेशल बं‍डलिंग ऑफर भी दे रहा है। इस ऑफर के अंतर्गत, स्‍पार्क 6 गो के साथ 799 रूपये का एक ब्‍लूटुथ हेडसेट फ्री में दिया जा रहा है। इस स्‍मार्टफोन में स्‍पार्क सीरीज की कई खूबियां भी हैं। जैसे बिग 6.52” एचडी+नॉच डिस्‍प्‍ले, बिग 5000 एमएएच बैटरी और 13 MP + Al लेंस कैमरा सेटअप है। इस स्‍मार्टफोन का कैमरा ड्युअल फ्लैशलाइट द्वारा सपोर्टेड है।स्‍पार्क 6 गो में एक माइक्रो स्लिट फ्रंट फ्लैश के साथ एक स्‍टाइलिश 8 एमपी एआई सेल्‍फी कैमरा भी लगा है। 
इस स्‍मार्टफोन में एक स्‍मार्ट फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। इसे सिर्फ 0.2 सेकेंट में ही अनलॉक किया जा सकता है। इस स्‍मार्टफोन तीन कलर वैरिएंट्स- आईस जैडेईट, मिस्‍ट्री व्‍हाइट और एक्‍वॉ ब्‍लू में उपलब्‍ध है। बजाज फिनसर्व, एचबीडी, होम क्रेडिट और एमस्‍वाइप जैसी फाइनेंशियल सर्विसेज ग्राहक नो कॉस्‍ट ईएमआई का विकल्‍प भी चुन सकते हैं। इस स्‍मार्टफोन की होम डिलीवरी की सुविधा दी गई है।
Share:

Next Post

कोरोना से कारण घरेलू कारोबार को 40 दिनों में 7 लाख करोड़ रुपये का नुकसान: कैट

Sat May 8 , 2021
  नई दिल्ली। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने कहा कि कोविड-19 (Covid19) की वजह से जारी पाबंदियों के चलते पिछले 40 में 7 लाख करोड़ रुपये के व्यापार (Business) घाटे का अनुमान है। कैट ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कारण देशभर में व्यापारिक गतिविधियां लगभग ठप हो […]