खेल मनोरंजन

शाहरुख खान के प्रशंसक बने क्रिकेटर फिल सॉल्ट, तारीफ में कह डाली ये बड़ी बातें

डेस्क। शाहरुख खान ना सिर्फ भारत में बल्कि विश्व के जाने माने अभिनेता हैं। वह विदेशों में भी काफी मशहूर हैं। फिल्मों के अलावा शाहरुख को क्रिकेट में भी काफी दिलचस्पी है। उनकी आईपीएल में अपनी टीम है। वह अक्सर स्टेडियम में अपनी टीम का हौसला बढ़ाते नजर भी आते हैं। वह आईपीएल 2024 में फाइनलिस्ट बनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक हैं। शाहरुख को पसंद करने वालों की सूची काफी लंबी है। अब उनकी आईपीएल टीम के ही एक विदेशी खिलाड़ी ने ‘किंग’ अभिनेता की तारीफ की है।

अपनी फिल्मों के जरिए अभिनेता ने वैश्विक स्तर पर कई फैंस बनाए हैं। उनके अभिनय कौशल की जितनी तारीफ होती है, उतनी ही उनके स्वभाव की भी होती है। हाल में ही एक इंटरव्यू में ‘श्रीकांत’ अभिनेता ने भी शाहरुख से पहली बार मिलने के अनुभव साझा किया था। उन्होंने कहा था कि शाहरुख पहले से ही उनके बारे में सबकुछ जानते थे और उन्होंने बहुत सम्मान देते हुए उनसे बात की थी। अब इंग्लैंड के क्रिकेटर और वर्तमान में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी फिल सॉल्ट ने भी शाहरुख की तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि वह जितना भी अभिनेता के बारे में बोलें वो कम ही रहेगा।

हाल में ही एक इंटरव्यू के दौरान क्रिकेटर फिल सॉल्ट ने कहा,’शाहरुख बहुत बेहतरीन इंसान हैं। वह हमेंशा पूरी तरह से ऊर्जावान रहते हैं। क्रिकेटर ने अभिनेता के विनम्र स्वभाव की भी तारीफ की है’। फिल ने कहा,’अगर आप उनसे अभी तुरंत मिले हैं और आपको कोई अंदाजा नहीं है कि वो कौन हैं तो फिर आपको अहसास भी नहीं होगा कि वह इतने बड़े स्टार हैं। इसके पीछे की वजह है कि वो काफी विनम्र और जमीन से जुड़े इंसान हैं’। क्रिकेटर फिल सॉल्ट ने कहा कि वह जितना भी शाहरुख के बारे में बोलें वो कम ही होगा। उन्होंने कहा कि अभिनेता सभी खिलाड़ियों से सच में काफी जुड़े रहते हैं और वो हमेशा सभी को बेहतर प्रदर्शन करते देखना चाहते हैं।
Share:

Next Post

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में बारूदी फैक्ट्री में विस्फोट, 15 से ज्यादा लोगों के मरने आशंका

Sat May 25 , 2024
बेमेतरा: बेमेतरा (Bemetara) के बेरला ब्लॉक में बारूद फैक्ट्री (gunpowder factory) में ब्लास्ट (Explosion) से हड़कंप मच गया है. फैक्ट्री के बाहर कई गांव के लोग पहुंच गए हैं. इस ब्लास्ट में 15 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर मिल रही है लेकिन फिलहाल इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा, […]