बड़ी खबर

1 जनवरी से बदल जाएगा लैंडलाइन से मोबाइल नंबर डायल का तरीका

नई दिल्‍ली । दूरसंचार विभाग (DoT) ने सेक्टर रेगुलेटर के सुझाव को स्वीकार करते हुए 1 जनवरी से लैंडलाइंस से मोबाइल पर नंबर डायल करने के तरीके में बदलाव का ऐलान किया है। मिली जानकारी के अनुसार, एक जनवरी से सभी लैंडलाइन धारकों को मोबाइल पर कॉल के लिए पहले 0 लगाना होगा।

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने मई में दूरसंचार सेवा प्रदाताओं के लिए पर्याप्त संख्या में स्थान बनाने के लिए ऐसी सभी कॉलों के लिए पहले ‘0’ लगाने की सिफारिश की गई है। इस बारे में टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने 20 नवंबर को एक सर्कुलर भी जारी कर दिया है।

दूरसंचार विभाग ने कहा कि घोषणा को फिक्स्ड-लाइन स्विच में फीड किया जा सकता है, जो फिक्स्ड-लाइन सब्सक्राइबर्स को मोबाइल कॉल पर सभी के लिए पहले 0 डायल करने की आवश्यकता के बारे में बताता है। यह घोषणा तब भी होनी चाहिए जब कोई सब्सक्राइबर पहले 0 के बिना फिक्स्ड लैंडलाइन से मोबाइल पर कॉल करता करता है।

विभाग ने टेलीकॉम ऑपरेटरों को नंबर सीरीज, मोबाइल और फिक्स्ड-लाइन्स को आवंटित और सीरीज के उपयोग के विवरण प्रस्तुत करने को कहा है। सीरीज का विवरण अगले वर्ष की 15 जनवरी तक DoT को प्रस्तुत करना होगा।

मई में की गई सिफारिशों में ट्राई ने कहा था कि एक संशोधित और नई राष्ट्रीय नंबरिंग योजना (एनएनपी) जल्द से जल्द जारी की जानी चाहिए और मोबाइल सेवाओं के लिए जगह बनाने के लिए अन-यूज्ड कैपेसिटी को मुक्त करने के तरीके सुझाए।

Share:

Next Post

सरकार गिराने के लिए NDA विधायकों को जेल से फोन कर रहे हैं लालू यादवः सुशील मोदी

Wed Nov 25 , 2020
पटना। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता सुशील मोदी ने राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर बड़ा आरोप लगाया है। सुशील मोदी ने कहा है कि जेल में बंद लालू प्रसाद यादव बिहार सरकार को गिराने के लिए बड़ी साजिश कर रहे हैं और इसके तहत वह एनडीए के विधायकों को […]