बड़ी खबर

चुनाव नतीजों के बाद पांच राज्यों में आदर्श आचार संहिता समाप्त, EC ने जारी किया आदेश

नई दिल्ली (New Delhi)। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly elections in five states) संपन्न हो चुके हैं। चार राज्यों छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मध्य प्रदेश और राजस्थान (Four states Chhattisgarh, Telangana, Madhya Pradesh and Rajasthan) में नतीजे रविवार को तो मिजोरम में सोमवार को नतीजे घोषित हो गए। नतीजों के बाद अब चुनावी राज्यों में सरकार (Government in electoral states) बनाने के लिए गहमागहमी शुरू हो गई है। इस बीच, चुनाव आयोग (election Commission) ने भी इन राज्यों से मॉडल कोड के प्रावधानों को हटाने की घोषणा कर दी है। इस बाबत आयोग ने इन राज्यों के कैबिनेट सचिव और मुख्य सचिव को पत्र द्वारा निर्देशित भी कर दिया है।


चुनाव आयोग ने सोमवार को कहा कि विधानसभा चुनाव वाले पांच राज्यों में लागू आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों को हटा लिया गया है। कैबिनेट सचिव और मुख्य सचिव को संबोधित पत्र में आयोग ने यह भी कहा कि चूंकि सभी पांच राज्यों के साथ-साथ नगालैंड में तापी विधानसभा उपचुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं। ऐसे में अब आदर्श आचार संहिता के प्रावधान तत्काल प्रभाव से निष्क्रिय किए जाते हैं।

गौरतलब है कि चुनाव आयोग नें बीते नौ अक्तूबर को इन राज्यों के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की थी। जिसके साथ ही चुनावी राज्यों में आदर्श आचार संहिता के प्रावधान भी लागू हो गए थे। आदर्श संहिता चुनाव के दौरान सभी उम्मीदवारों के लिए समान अवसर सुनिश्चित करने के लिए चुनाव पैनल और राजनीतिक दलों के बीच हुआ एक समझौता है।

Share:

Next Post

हार के बाद दिग्विजय ने EVM पर ठीकरा फोड़ा, कहा- बैलेट में 199 सीटों पर थी बढ़त

Tue Dec 5 , 2023
भोपाल। मध्य प्रदेश (MP) में करारी हार के बाद कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Former Chief Minister Digvijay Singh) ने ठीकरा एक बार फिर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर फोड़ दिया है। दिग्विजय ने कहा है कि पोस्टल बैलेट की गिनती में उनकी पार्टी 199 सीटों पर बढ़त में थी, […]