भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

नवोदय एवं सैनिक स्कूलों की तर्ज पर मॉडल स्कूलों में मिलेगा प्रवेश

भोपाल। प्रदेश में सरकारी स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था बेहद खराब है। इस बीच स्कूल शिक्षा विभाग मॉडल स्कूलों को विशेष स्कूलों का दर्जा देकर शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने की तैयारी में है। प्रदेश के सभी 201 सरकारी मॉडल स्कूलों की कक्षा 6वीं में प्रवेश अब नवोदय एवं सैनिक स्कूलों की दर्ज पर प्रवेश परीक्षा के माध्यम से ही हो सकेगा। स्कूल शिक्षा विभाग ने आयुक्त लोक शिक्षण को इस बारे में आदेश जारी कर दिए हैं। शासन ने इन मॉडल स्कूलों को विर्निदिष्ट प्रवर्ग श्रेणी के विद्यालय, यानी विशेष स्कूलों का दर्जा दिया है। आदेश में कहा है कि इस श्रेणी के स्कूल होने से अगले शैक्षणिक सत्र से नवोदय एवं सैनिक स्कूलों की तरह प्रवेश परीक्षा के जरिए बच्चों की प्रवेश दिया जाएगा।

ऑनलाइन क्लास से बच्चों कीआंखों में बढ़ी तकलीफ
भोपाल। कोरोना संक्रमण के चलते स्कूलों द्वारा ऑनलाइन शिक्षा कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। ऑनलाइन स्टडी के चलते बच्चों का स्क्रीन टाइम बढऩे से उनकी आंख व मस्तिष्क पर गहरा प्रभाव पड़ रहा है। जिसे ध्यान में रखते हुए बाल आयोग ने ‘स्क्रीन टाइमÓ को कम करने की सिफारिश सरकार से की है। बाल अपराध और हिंसा पर आयोजित वेबिनार में वक्ताओं ने बच्चों की यह समस्या बताई है। लॉकडाउन के दौरान बच्चें घरों में चिढ़चिढ़े हो गए हैं। कई मामलों में बच्चों के विवाद सुलझाने के लिए काउंसलरों की मदद ली गई है।

Share:

Next Post

हमारे बल्लेबाज विकेट के अनुरूप ढल नहीं सके : स्टीव स्मिथ

Thu Oct 1 , 2020
दुबई। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ 37 रन से मिली हार से निराश राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने स्वीकार किया कि उनके बल्लेबाज विकेट के अनुरूप ढल नहीं सके और मैदान के आकार को भांपने में गलती की। बता दें कि इससे पहले राजस्थान के दोनों मैच शारजाह में खेले गए,जिसकी बाउंड्री […]