बड़ी खबर

मॉडर्ना का दावा- उसकी कोरोना वैक्सीन 12 साल के बच्चों पर भी प्रभावी

वॉशिंगटन। मॉडर्ना(Moderna) ने दावा किया है कि उसकी कोरोना वायरस(Corona Virus ) वैक्सीन (Vaccine) बड़ी उम्र के लोगों के साथ 12 साल के हो चुके बच्चों पर भी प्रभावी है। जिसके बाद इस वैक्सीन (Vaccine) को अमेरिका(America) में बच्चों के लिए दूसरा विकल्प बनाया जा सकता है। दरअसल वहां पहले से ही बच्चों को फाइजर(Pfizer) की कोविड वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) लगाई जा रही है। इन दोनों के अलावा किसी और वैक्सीन निर्माता ने अभी तक बच्चों के ऊपर प्रभाव को लेकर कोई दावा नहीं किया है।
मॉडर्ना इस मंजूरी के लिये कतार में है और उसने कहा कि वह अगले महीने की शुरुआत में किशोरों से संबंधित अपने आंकड़ों को अमेरिकी खाद्य एवं औषध प्रशासन तथा अन्य वैश्विक नियामकों को सौंपेगा। कंपनी ने 12 से 17 वर्ष के आयुवर्ग के 3700 बच्चों पर अध्ययन किया। शुरुआती नतीजों में नजर आया कि टीका वयस्कों की तरह ही किशोरों के प्रतिरोधी तंत्र की सुरक्षा पर काम करता है और बांह में सूजन, सिरदर्द और थकान जैसे उसी तरह के अस्थायी दुष्प्रभाव भी नजर आते हैं।



मॉडर्ना टीके की दो खुराक लेने वालों में कोविड-19 नहीं मिला जबकि जिन बच्चों को डमी टीके लगाए गए थे उनमें चार मामले मिले। कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि पहली खुराक के दो हफ्तों बाद 93 प्रतिशत प्रभावी रही। वयस्कों की तुलना में बच्चों में कोविड-19 से गंभीर रूप से बीमार पड़ने का जोखिम काफी कम रहता है, लेकिन वे देश के कोरोनावायरस मामलों के 14 प्रतिशत का प्रतिनिधित्व करते हैं। अमेरिकन एकेडमी ऑफ पिडियाट्रिक्स के आंकड़ों के मुताबिक अकेले अमेरिका में कम के कम 316 बच्चों की मौत हो चुकी है।
टीकों की वैश्विक आपूर्ति की कमी अब भी बरकरार है और दुनिया के अधिकांश देश महामारी के शमन के लिये वयस्कों के टीकाकरण में संघर्ष कर रहे हैं। अमेरिका और कनाडा ने हालांकि इस महीने की शुरुआत में एक अन्य टीके- फाइजर और बायोएनटेक द्वारा निर्मित- को 12 साल के आयुवर्ग से ज्यादा की उम्र के लोगों को देने की मंजूरी दी थी।

Share:

Next Post

किराना सिर्फ होम डिलेवरी से ही मिलेगा और फल-सब्जी के भी चलायमान ठेले

Tue May 25 , 2021
इंदौर। मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की मुख्य खंडपीठ जबलपुर (Madhya Pradesh High Court, Jabalpur Bench) के आदेश अनुसार कलेक्टर मनीष सिंह ने फल ,सब्जी और किराना सामान की सप्लाई को लेकर संशोधित आदेश जारी कर दिया है। इस आदेश के मुताबिक शहर में किराने की खेरची दुकानें नहीं खुलेगी यानी उनमें ग्राहकों की आवाजाही नहीं हो […]