भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

मोदी ने सिंगरौली के प्यारेलाल से पूछा किसी ने ‘रिश्वत’ तो नहीं मांगी

  • प्रदेश के 1.75 लाख परिवारों को कराया गृह प्रवेश

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के 1.75 लाख परिवारों को उनका गृह प्रवेश करा दिया है। इस दौरान उन्होंने सिंगरौली, धार और ग्वालियर के हितग्राहियों से चर्चा भी की। मोदी ने सिंगरौली के प्यारेलाल से पूछा कि घर बनाने के लिए पैसा लेने के लिए किसी ने लेन-देन तो नहीं किया। जिस पर प्यारेलाल ने कहा कि उन्हें समय पर किश्त मिलती गई। किसी ने कुछ नहीं मांगा न ही किसी ने परेशान किया। ग्वालियर की डबरा विधानसभा क्षेत्र के भितरवार निवासी नरेन्द्र नामदेव की पत्नी ने पीएम मोदी को घर पर आमंत्रित किया, जिसे उन्होंने स्वीकार किया।
पीएम मोदी ने धार जिले के सरदारपुर विधानसभा क्षेत्र के गुलाब सिंह आदिवासी से भी चर्चा की। गुलाब के बेेटे ने बताया कि पीएम आवास के तहत उन्हें पैसा मिला और गांव वालों के सहयोग से घर बनाया। इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पीएम आवास योजना से प्रदेश के गरीब परिवारों का सपना पूरा हो गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसी भी परिवार को अब भोजन के लिए परेशान नहीं होने पड़ेगा। क्योंकि पात्र परिवारों को सरकार सस्ती दर पर अनाज दे रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीब आदिवासी परिवारों की महिलाओं को हर महीने आर्थिक मदद की जा रही है। पीएम आवास योजना ने गरीबों के जीवन में बड़ा बदलाव ला दिया है।

Share:

Next Post

जापान में सुबह भूकंप के झटके लगे, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.0 दर्ज, जान-माल का कोई कोई नुकसान नहीं

Sat Sep 12 , 2020
नई दिल्लीः जापान में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. भारत के नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार शनिवार सुबह आये इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.0 मापी गई है. भूकंप का केंद्र टोक्यो के उत्तर-पूर्व में 407 किलोमीटर दूर था. भूकंप के झटके सुबह सुबह 8:14 बजे महसूस किये गये. इस […]