बड़ी खबर

Modi सरकार ने cabinet विस्तार से पहले बनाया नया मंत्रालय

नई दिल्ली। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने कैबिनेट का विस्तार (Prime Minister Narendra Modi expands his cabinet) करने जा रहे हैं। इससे पहले ‘सहकार से समृद्धि’ के विजन को साकार करने के लिए मोदी सरकार ने ‘सहकारिता मंत्रालय’ बनाया है। बताया जा रहा है कि यह मंत्रालय देश में सहकारी आंदोलन को मजबूत करने के लिए अलग से प्रशासनिक, कानूनी और नीतिगत ढांचा उपलब्ध कराएगा।

माना जा रहा है कि मोदी कैबिनेट में आज होने वाला अब तक का सबसे बड़ा विस्तार होगा। वहीं इसी बीच मोदी कैबिनेट विस्तार से एक दिन पहले केंद्र सरकार ने एक नया मंत्रालय बनाया है, जिसे ‘सहकारिता मंत्रालय’ नाम दिया गया है। आज केन्द्रीय मंत्रिमंडल में फेर बदल के साथ भारत के पहले सहकारिता मंत्री के तौर पर भी शपथ दिलाई जाएगी।

बताया जा रहा है कि यह मंत्रालय देश में सहकारी आंदोलन को मजबूत करने के लिए अलग से प्रशासनिक, कानूनी और नीतिगत ढांचा उपलब्ध कराएगा. देश में सहकारिता आधारित आर्थिक विकास मॉडल बहुत प्रासंगिक है जहां प्रत्येक सदस्य जिम्मेदारी की भावना के साथ काम करता है.

वहीं केंद्र सरकार ने समुदाय आधारित विकासात्मक भागीदारी के प्रति अपने कमिटमेंट का संकेत दिया है. जानकारी के मुताबिक सहकारिता के लिए अलग मंत्रालय का गठन भी वित्त मंत्री द्वारा की गई बजट घोषणा को पूरा करता है.

Share:

Next Post

टोक्यो ओलंपिक में उदयन माने करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व, ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय गोल्फर बने

Wed Jul 7 , 2021
  मुंबई। उदयन माने (Udayan Mane) मंगलवार को टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) खेलों की प्रवेश सूची में 60वें स्थान के खिलाड़ी के रूप में शामिल किए गए। वह क्वालीफाई करने वाले हमवतन अनिर्बान लाहिरी के साथ मैदान में दूसरे भारतीय के रूप में खेलेंगे। मंगलवार को एक विज्ञप्ति में बताया गया कि भारत के पेशेवर […]