बड़ी खबर

बारिश की स्थिति पर मोदी ने की कर्नाटक के मुख्यमंत्री से बात


बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री (Karnataka CM) बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने उन्हें फोन कर राज्य में पिछले 15 दिनों से हो रही भारी बारिश की स्थिति (Rain situation) के बारे में जानकारी ली (Got information)।


बोम्मई ने कहा कि “प्रधानमंत्री मोदी लगातार बारिश से हुए नुकसान को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने सभी जिलों की मौजूदा स्थिति, फसल के नुकसान और राज्य भर में घरों को नुकसान के बारे में जानकारी ली।” उन्होंने शहर के लिए अल्पकालिक और दीर्घकालिक योजनाओं और शुरू किए गए राहत उपायों पर चर्चा की।”
बोम्मई ने यह भी कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने भी उन्हें बेंगलुरु और राज्य के अन्य हिस्सों में बाढ़ की स्थिति को लेकर में फोन किया था। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह दोनों ने स्थिति से निपटने के लिए केंद्र की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।”

बोम्मई ने बेंगलुरु के येलहंका लेआउट में ‘केंद्रीय विहार’ अपार्टमेंट का दौरा किया, (जिसमें 600 से अधिक फ्लैट हैं) और स्थिति का जायजा लिया। बोम्मई ने कहा कि उन्होंने पहले ही क्षतिग्रस्त हुए घरों को एक लाख रुपये और जिन घरों में पानी भर गया है, उन्हें 10,000 रुपये का मुआवजा देने का आदेश दिया है।
उन्होंने स्टॉर्म वॉटर ड्रेन को मौजूदा 8 फीट से बढ़ाकर 30 फीट करने की योजना का भी आदेश दिया था। उन्होंने कहा, “भारी बारिश के कारण नाले भी उफान पर आ गये हैं और बीबीएमपी आयुक्त को कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया गया है।”

“बरसाती नालों के अतिक्रमण को हटाने के लिए सरकार अभियान चलाएगी। सबसे पहले अमीरों के अतिक्रमण हटाये जायेंगे और बाद में गरीबों द्वारा किये गये अतिक्रमणों को दूसरे स्थानों पर ले जाकर खाली कराया जायेगा।”

Share:

Next Post

टीम इंडिया को बड़ा झटका, राहुल चोटिल न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट से हुए बाहर

Tue Nov 23 , 2021
कानपुर। न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ टेस्ट सीरीज (test series) की शुरुआत होने से पहले ही भारतीय टीम को झटका लगा है। लोकेश राहुल गुरुवार (25 नवंबर) से शुरू होने वाले पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। यह मैच कानपुर (Kanpur) में खेला जाना है।भारतीय टीम सलामी बल्लेबाजी को लेकर कशमकश में थी। राहुल […]