बड़ी खबर

पंजाब के मुख्यमंत्री ने चावल की सीधी सीडिंग पोर्टल की लॉन्च


चंडीगढ़ । पंजाब के मुख्यमंत्री (Punjab CM) भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने बुधवार को चावल (Rice) की सीधी सीडिंग (Direct Seeding) पोर्टल (Portal) की शुरूआत की (Launches), ताकि किसानों (Farmers) को इस तकनीक के साथ (With This Technique) बुवाई के लिए (For Sowing) अपनी सहमति देने की (To Give Their Consent) सुविधा मिल सके (Get the Facility) ।


इस किसान हितैषी पहल की सराहना करते हुए मान ने कहा कि यह प्रत्येक किसान के बारे में संपूर्ण डेटा संकलित करने में सहायक होगा, जिन्होंने इस पोर्टल के माध्यम से वास्तविक लाभार्थियों को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से उचित सत्यापन के बाद 1,500 रुपये प्रति एकड़ का भुगतान करने के अलावा डीएसआर तकनीक का विकल्प चुना है। अतिरिक्त मुख्य सचिव कृषि ने मुख्यमंत्री को पोर्टल के तौर-तरीकों से अवगत कराते हुए कहा कि उचित सत्यापन के बाद प्रोत्साहन राशि सीधे संबंधित किसानों के बैंक खातों में स्थानांतरित कर दी जाएगी।

इस तकनीक को अपनाने से कम से कम 15-20 फीसदी पानी की बचत होगी। इसके अलावा, यह पानी के प्रभावी रिसाव में मदद करेगा, अंतत: उचित रिचार्जिंग के माध्यम से भूजल स्तर में सुधार करेगा। इस तकनीक से श्रम लागत में लगभग 4,000 रुपये प्रति एकड़ की कमी आएगी।राज्य सरकार ने किसानों को उचित तकनीकी मार्गदर्शन देने के साथ-साथ इस उन्नत तकनीक के तहत बोए गए क्षेत्र का सत्यापन करने के लिए डीएसआर संचालन की निगरानी के लिए विभिन्न विभागों के 3,000 अधिकारियों को पहले ही तैनात कर दिया है।

राज्य भर के किसानों से इस खरीफ सीजन के दौरान 30 लाख हेक्टेयर (75 लाख एकड़) क्षेत्र में बासमती सहित धान की खेती करने की उम्मीद है। उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार पिछले वर्ष डीएसआर के माध्यम से 15 लाख एकड़ (छह लाख हेक्टेयर) क्षेत्र में धान बोया गया था और इस सीजन में राज्य सरकार ने नई तकनीक के तहत 30 लाख एकड़ का लक्ष्य निर्धारित किया है।

Share:

Next Post

द्रमुक हिंदू भगवानों को बदनाम करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही : पन्नीरसेल्वम

Wed May 25 , 2022
चेन्नई । पूर्व मुख्यमंत्री (Former CM) और अन्नाद्रमुक के समन्वयक (AIADMK Coordinator) ओ. पनीरसेल्वम (O. Panneerselvam) ने बुधवार को कहा कि यह चौंकाने वाला है (It is Shocking) कि द्रमुक (DMK) हिंदू भगवानों (Hindu Gods) को बदनाम करने वालों के खिलाफ (Against Those Defaming) कार्रवाई नहीं कर रही है (Is Not Taking Action) । उन्होंने […]