मध्‍यप्रदेश

कल शिवराज सिंह चौहान के गढ़ में होगी मोहन यादव की बैठक

भोपाल: प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Mohan Yadav) कल गुरुवार को पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) के गढ़ सीहोर के दौरे पर रहेंगे. सीएम यादव गुरुवार को सीहोर के लग्जरी होटल में होने जा रही संगठन व पार्टी की बैठक में शामिल होंगे. इस बैठक में संगठन के पदाधिकारी व प्रदेश सरकार के कुछ मंत्री भी शामिल रहेंगे.

बीजेपी पदाधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार आगामी लोकसभा चुनाव और नई राज्य सरकार के आगामी कामकाज के रोड मैप को लेकर सीहोर जिला मुख्यालय के लग्जरी होटल में यह बैठक रखी गई है. इस बैठक में संगठन के पदाधिकारी और भाजपा कोर ग्रुप के सदस्य शामिल रहेंगे. इसके साथ ही इस बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान संघ के प्रमुख नेता अरुण कुमार दीपक विश्पुते के साथ भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद भी मौजूद रह सकते हैं.


बताया जा रहा है यह बैठक में पहले राजधानी भोपाल के प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित होना थी, लेकिन किन्हीं कारणों से इसे नजदीकी जिले सीहोर में आयोजित किया जा रहा है. बैठक ममें लोकसभा चुनाव की जवाबदारी के साथ ही 22 जनवरी को भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े कार्यक्रम को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा. बताया जा रहा है कि इस बैठक में चुंनिदा 38 पदाधिकारी शामिल होंगे.

Share:

Next Post

साढ़े चार साल पहले से शुरू हुई सिंहस्थ 2028 की तैयारियां, इस दिन होगी बड़ी बैठक

Wed Jan 10 , 2024
उज्जैन: मध्य प्रदेश में ऐसा पहली बार हो रहा है जब सिंहस्थ 2028 (simhastha 2028) की तैयारियां पहली बार साढ़े चार साल पहले से हो रही है. खास बात यह है कि खुद सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) खुद तैयारियों में जुटे हैं. सीएम जल्द ही एक बड़ी बैठक करने वाले हैं, बताया जा […]