इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

इंदौर में कुल उपचाररत् कोरोना मरीज 16860 हुए, नए 1651


इंदौर। 10 मई की कोरोना बुलेटिन (Corona Bulletin) की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 1651 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 10219 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए और 7884 रैपिड टेस्टिंग (RTPCR) सैंपल प्राप्त किये गये थे। टेस्ट में 8323 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 130110 हो गई है। 8 म्रत्यु के बाद आज दिनांक तक कुल 1220 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी है। ज़िले में उपचाररत् कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की संख्या 16860 हो गई है।



1660 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं, जिससे आज दिनांक तक कुल 112030 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है।

Share:

Next Post

Redmi Note 10S फोन Google Play Console पर हुआ लिस्‍ट, भारत में इस दिन होगा लांच

Tue May 11 , 2021
Redmi Note 10S स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन भारत लॉन्च से पहले ऑनलाइन लीक हो गए हैं। यह फोन कथित रूप से Google Supported Devices लिस्ट और Google Play Console लिस्टिंग पर लिस्ट हुआ है, जहां से आगामी फोन के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा होता है। रेडमी नोट 10एस फोन इस साल की शुरुआत में ग्लोबली […]