बड़ी खबर

मन की बात के 100वें एपिसोड से पहले मोहुआ मोइत्रा का वार, PM मोदी से पूछ डाले ये सवाल

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपिसोड के कुछ घंटे पहले ही तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने पीएम से दो सवाल पूछे हैं। उनका यह सवाल दिल्ली में प्रदर्शन कर रही भारत की एथलीट बेटियों और अदाणी मसले पर है।

ट्विटर पर उन्होंने पीएम मोदी के समक्ष दो सवाल रखे हैं। उन्होंने कहा- “आदरणीय प्रधानमंत्री जी, आज मन की बात का 100वां एपिसोड है। यूएन के हेडक्वाटर में भी इस एपिसोड का प्रसारण होने वाला है, तो कृपया हमें यह बताएं-

स्मृति ईरानी पर साधा था निशाना
तृणमूल कांग्रेस के सांसद का पहला सवाल भारत के शीर्ष पहलवानों द्वारा भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग और कथित यौन उत्पीड़न और डराने-धमकाने को लेकर उनके इस्तीफे की मांग को लेकर चल रहे विरोध के संबंध में है। मोइत्रा ने शनिवार को भाजपा के महिला कार्यकर्ताओं को अपने निशाने पर लिया। उन्होंने उन पर पहलवानों के विरोध के मुद्दे पर चुप्पी साधने पर कटाक्ष किया।


उन्होंने टीवी अभिनेत्री से केंद्रीय मंत्री बनी स्मृति ईरानी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया- “बीजेपी अब ये बताएं, आपकी नारी ब्रिगेड कहां है? तुम्हारी सास और तुम्हारी बहु? डब्ल्यूएफआई के मुद्दे पर अब चुप क्यों है? या महिला पहलवान इतनी संस्कारी नहीं है कि उनके लिए आवाज उठाया जाए।”

अदाणी समूह पर भी किया सवाल
मोइत्रा का दूसरा सवाल सेबी से है, जिसने अडानी समूह के शेयरों में कथित तौर पर शेयर बाजार में हेरफेर और नियामक खुलासे की जांच की है।

उन्होंने कहा- “यह एक मजाक है। सेबी 2021 से जांच कर रहा है और उन्होंने अब जुलाई में मेरे पत्र का जवाब दिया है। उन्हें अपने पसंदीदा उद्योगपति को बचाने के लिए केवल छह महीना चाहिए, जिससे की वह इस दौरान कवर कप कर सके।”

उन्होंने बताया- “सेबी के चेयरपरसन ने बताया कि अडानी मुद्दा इतना विवादित मामला है, जिसे देख कर भी अनदेखा किया जा रहा है। मित्रकाल के इन वर्षों में उन्हें बहुत छूट दी गई है।”

बता दें कि शनिवार को डब्ल्यूएफ के चीफ बृजभूषण सिंह ने कहा कि अगर उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया तो पहलवानों द्वारा लगाया गया आरोप सही साबित हो जाएगा। पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज कर ली है। वहीं बृजभूशण सिंह ने दावा किया है कि हरियाणा के 90 फीसदी खिलाड़ी उनके साथ है और केवल एक पहलवान परिवार केवल धरणा प्रदर्शन कर रहा है।

Share:

Next Post

जेल से बाहर आने के बाद जल्द ही इस शो से वापसी करेंगे Sheezan Khan

Sun Apr 30 , 2023
मुंबई (Mumbai)। एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (South China Sea, America-China, US, Dragon, Warning) के सुसाइड मामले ने अभिनेता शीजान खान (Sheezan Khan) को सुर्खियों में ला दिया है। एक्ट्रेस के सुसाइड केस में शीजान पर एक्ट्रेस की मां ने आरोप लगाया था। तब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। वह दो महीने तक जेल में रहा, […]