बड़ी खबर

IGI Airport के प्रीमियम लॉउंज में घुसा बंदर, वीडियो वायरल

नई दिल्ली। दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट ( Delhi’s IGI Airport) के टर्मिनल-3 (Terminal-3) पर उस समय अचानक हलचल बढ़ गई, जब सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर एक बंदर (A monkey dodging security personnel) टर्मिनल में स्थित प्रीमियम लॉउंज (Premium Lounge) में घुस गया। बंदर के घुसते ही यात्री हक्के-बक्के रह गए और वहां से किनारे हटने लगे। उधर, लॉउंज में घुसने के साथ ही बंदर सीधे फूड कोर्ट के पास पहुंच गया और वहां के काउंटर पर बैठकर उसने व्यंजनों व जूस का जमकर लुफ्त उठाया। इस दौरान वहां मौजूद एक यात्री ने इस पूरे घटनाक्रम की अपने मोबाइल से वीडियो बना ली और बाद में उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। करीब एक घंटे तक लॉउन्ज में रहने के दौरान बंदर ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया।


घटना का पता चलने पर सीआईएसएफ जवान के साथ निजी सुरक्षा गार्ड मौके पर पहुंचे। हालांकि अफरा-तफरी का माहौल न बन जाए, इसे ध्यान रखते हुए बंदर को जबरन वहां से भगाने का प्रयास नहीं किया गया। धीरे-धीरे सभी ने कोशिश की और बंदर को गेट की तरफ ले जाने का प्रयास करने लगे। साथ ही घटना की जानकारी वाइल्ड लाइफ विभाग को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने बंदर को पकड़ा और अपने साथ ले गई।


सूत्रों के मुताबिक, घटना शुक्रवार शाम करीब 4 बजे के आसपास आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर स्थित प्लाजा प्रीमियम लॉउंज की है। जहां शाम के समय अचानक से एक बंदर घुस आया। लॉउंज के अंदर फूड कोर्ट में पहुंचकर बंदर ने खाना-पीना शुरू कर दिया। इस दौरान आसपास मौजूद लोग खड़े हो गए और अपने मोबाइल से वीडियो बनाने लगे। कुछ देर तक खाने के बाद बंदर वहां से आगे बढ़ गया। घटना की सूचना पर सीआईएसएफकर्मी मौके पर पहुंचे और बंदर को ज्यादा अंदर घुसने से रोका। साथ ही वाइल्ड लाइफ की टीम को मौके पर बुलाया गया, जो बाद में बंदर को पकड़कर अपने साथ ले गए। गनीमत रही कि बंदर की वजह से एयरपोर्ट पर विमानों के संचालन में दिक्कत नहीं आई। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

MP: कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री सुलोचना रावत एवं उनके पुत्र भाजपा में शामिल

Sun Oct 3 , 2021
भोपाल। कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री, पूर्व मंत्री एवं जोबट विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक सुलोचना रावत (Former MLA Sulochana Rawat) अपने पुत्र विशाल रावत के साथ भाजपा में शामिल हो गईं। उन्होंने शनिवार को राजधानी भोपाल पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में भाजपा का दामन थामा। प्रदेश भाजपा कार्यालय द्वारा शनिवार आधी रात […]