जीवनशैली स्‍वास्‍थ्‍य

Monkeypox Risk: देश में तेजी से फैल रहा Monkeypox संक्रमण, इन लक्षणों को भूलकर भी न करें इग्‍नोर

नई दिल्‍ली। कोरोना(Covid-19) महामारी से हो सके आपने अपने बच्चे को बचा लिया हो. अब मंकीपॉक्स(Monkeypox) का खतरा सिर पर मंडराता नजर आ रहा है. भारत में अभी भी हर कोई मंकीपॉक्स (Monkeypox) की जानकारी से वाकिफ नहीं है. आपको बता दें कि जिस तरह से यह नई नई बीमारियां लोगों के बीच धीरे धीरे फैल रही है, जो कि चिंता का विषय है इसके बारे में आपको पूरी जानकारी होनी चाहिए. अगर आप ही इन जानकारियों से वंचित रह जाएंगे तो अपने बच्चों को कैसे इनसे दूर रख सकेंगे.

आज हम आपको मंकीपॉक्स से जुड़ी जानकारी दे रहे हैं. जिससे कि आप अपने बच्चों को प्रोटेक्ट कर सकें. दरअसल छोटे बच्चों में इन वायरस की कोई समझ नहीं होती. उन्हें नहीं पता कि कैसे अपने आपको इन बीमरियों से खुद को बचाना है, ऐसे में जरूरी है कि आप अपने बच्चों में होने वाले इन लक्षणों और बदलावों को जानें जो कि मंकीपॉक्स के लक्षण(Symptoms of Monkeypox in Children) हो सकते हैं.



बच्चों में मंकीपॉक्स का कितना खतरा
आपको बता दें कि मंकीपॉक्स वायरस (monkeypox virus) एक प्रकार की जेनोटिक बीमारी है जो तेजी से फैलती है. इसके सबसे ज्यादा शिकार बच्चे, बुजुर्ग और ऐसे लोग होते हैं जिनकी इम्यूनिटी कमजोर होती है. वहीं डब्लूएचओ का कहना है कि गंभीर मामले आमतौर पर बच्चों में ही देखे जा रहे हैं. इस वायरस का खतरा उम्र, हेल्थ और कंडीशन आदि से जुड़ा है. एक रिपोर्ट के अनुसार मंकीपॉक्स का खतरा बड़ों की तुलना में बच्चों और उन लोगों को ज्यादा है जो बैक्टीरियल सुपर इंफेक्शन, सेप्सिस, केराटाइटिस, ग्रसनी फोड़े के कारण सांस जैसी बीमारियों के अलावा निमोनिया के शिकार है.

लक्षणों पर रखें नजर
मंकीपॉक्स के दौरान शुरुआती लक्षण आपको फ्लू जैसे नजर आएंगे. वहीं बच्चों में आप इन्हें सामान्य बुखार, सिर में तेज दर्द, पीठ में दर्द, मांसपेशियों में दर्द और सुस्ती और शरीर में चकत्ते जैसे लक्षणों को देख कर महसूस कर सकते हैं.

शरीर में चकत्ते आपको बुखार के तीसरे दिन नजर आएंगे. इन चकत्तों के निशान आपको ओरल टिश्यू, हाथ की हथेलियों, पैरों के तलवों और प्राइवट पार्ट्स पर भी नजर आ सकते हैं. चकत्ते या घाव की संख्या अलग हो सकती है.

नोट– उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सिर्फ सामान्‍य सूचना के लिए हैं हम इसकी जांच का दावा नहीं करते हैं. इन्‍हें अपनाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.

Share:

Next Post

IND vs PAK: पाकिस्तान के चोटिल शाहीन अफरीदी से मिले कोहली, पंत और राहुल, ऋषभ ने कही यह बात

Fri Aug 26 , 2022
दुबई। एशिया कप 2022 में भारत का पहला मैच पाकिस्तान के साथ है। 28 अगस्त को होने वाले इस मैच में दोनों टीमें जीत हासिल करना चाहेंगी। इस मैच से पहले भारत के कई खिलाड़ी पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी से मिले। सभी खिलाड़ियों ने शाहीन अफरीदी से उनका हाल-चाल जाना और उनके जल्दी ठीक होने […]