भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

रात में मानसून ने भरा दम, सुबह चमक के साथ निकली धूप

  • धूप खिलने से राजधानी में बढ़ सकती है उमस

भोपाल। आज सुबह से ही सूरज बादलों की ओट से बाहर आ गए और तेज चमक के साथ नजर आ रहे हैं। सुबह से मौसम में नरमी बनी हुई है, लेकिन धूप खिलने से उमस बढ़ सकती है। इधर, आषाढ़ का महीना खत्म होने को है, लेकिन बारिश उम्मीद पर खरी नहीं उतर सकी है। मानसून के तेवर ढीले पड़ते ही रविवार को सूरज ने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। सुबह से ही तेज धूप निकली। तपन ऐसी कि जरा सी देर धूप में खड़ा रह पाना मुश्किल हो रहा है। हालांकि, शनिवार रात होते ही मानसून ने दम भरा करीब साढ़े 11 बजे जोरदार वर्षा शुरू हो गई। बादलों की तेज गडगड़ाहट और गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हुआ सिलसिला थम-थम कर रात भर जारी रहा। मौसम विभाग के अनुसार ओडिशा के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, इसके असर से आगामी करीब पांच दिनों तक कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है। कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना भी है।


 

Share:

Next Post

विदेश से नहीं आ रही चिप तो अटक गए बैंकों के ATM card

Sun Jul 10 , 2022
बैंक एटीएम कार्ड में लगने वाली चिप चीन से आना बंद है। जिसको लेकर बैंकों में एटीएम कार्ड की उपलब्धता का संकट खड़ा हो गया। भोपाल। बैंक एटीएम कार्ड में लगने वाली चिप चीन से आना बंद है। जिसको लेकर बैंकों में एटीएम कार्ड की उपलब्धता का संकट खड़ा हो गया। कुछ महीनों से बैंक […]