भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

पीएम मोदी ने मप्र को 2 और देश को दी 5 नई वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात

  • राजधानी में प्रधानमंत्री का ग्रैंड वेलकम, बच्चों में पीएम को दिए गिफ्ट

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज प्रदेश को 2 और देश को 5 नई वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात दी। उन्होंने रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह भोपाल पहुंचे। राजा भोज विमानतल पर उनका स्वागत किया गया। जब पीएम आरकेएमपी स्टेशन पहुंचे तो वहां बच्चों ने उन्हें गिफ्ट दिए। पीएम से मिलने के लिए बड़ी संख्या में अलग-अलग स्कूलों के छात्र पहुंचे। एक स्टूडेंट्स ने पीएम मोदी की पेंटिंग बनाई है। देश की एकता और अनेकता का संदेश देती हुई पेंटिंग बनाई है। पीएम मोदी ने जिन पांच नई वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई उनमें भोपाल इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस, भोपाल जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस, धारवाड़-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस और गोवा(मडगांव)-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल है। भोपाल जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस महाकौशल क्षेत्र को मध्य प्रदेश के मध्य क्षेत्र से जोड़ेगी। बेहतर कनेक्टिविटी से क्षेत्र के पर्यटन स्थलों को भी लाभ होगा। रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस झारखंड और बिहार के लिए पहली वंदे भारत रेलगाड़ी होगी। पटना और रांची के बीच कनेक्टिविटी को बढ़ाने वाली यह रेलगाड़ी पर्यटकों, छात्रों और व्यवसायियों के लिए वरदान साबित होगी। धारवाड़-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस कर्नाटक-धारवाड़ और हुबली में महत्वपूर्ण शहरों को बेंगलुरु से जोड़ेगी। गोवा (मडगांव)-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस गोवा की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस होगी। यह मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और गोवा के मडगांव स्टेशन के बीच चलेगी।


28 जून से चलेंगी नियमित
आरकेएमपी से जबलपुर और भोपाल से इंदौर के बीच चलने वाली वंदे भारत 28 जून से नियमित चलेगी। दोनो ट्रेनों में बुकिंग शुरू हो गई है। इन दोनो ट्रेनों में 8-8 कोच होंगे। दोनो में 7-7 एसी चेयरकार और 1-1 एग्जीक्यूटिव श्रेणी के कोच रहेंगे। दोनो ट्रेनों में कुल 564 -564 सीटे होंगी। इसमें एग्जीक्यूटिव श्रेणी की 46 सीट भी शामिल है।

बारिश के बीच जबरदस्त उत्साह
भोपाल में पीएम के दौरे के बीच रिमझिम बारिश हो रही है। रानी कमलापति स्टेशन और मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में कार्यक्रम होना है। कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही शहर में रिमझिम बारिश हो रही है। बारिश के चलते ही शहडोल का दौरा स्थगित हुआ था। भोपाल में रोड शो को भी कैंसिल किया गया था। मौसम खराब होने की स्थिति में पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से नहीं बल्कि सड़क मार्ग से कारकेड के जरिए कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। आंधी-बारिश से पेड़, होर्डिंग आदि गिरने से रास्ता बंद होने की स्थिति में कारकेड को गुजारने के लिए वैकल्पिक रास्ते भी तय किए गए हैं। 14 एंबुलेंस तैनात की गई है। एम्स और हमीदिया अस्पताल समेत शहर के 7 अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। रूट के हर चौराहे पर एक एंबुलेंस और डॉक्टरों की टीम तैनात रहेगी। पीएम मोदी को भोपाल स्टेट हैंगर से बरकतउल्ला हेलीपैड तक हेलीकॉप्टर से आना है।

Share:

Next Post

9 साल में इस मामले में दूसरे नंबर पर आया भारत, सिर्फ अमेरिका आगे, नितिन गडकरी ने दी जानकारी

Tue Jun 27 , 2023
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) के नेतृत्व में भारत का रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर लगातार बेहतर होता जा रहा है। देश में हर तरफ सड़कों का काम तेजी से चल रहा है। मंगलवार को नितिन गडकरी ने मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर आयोजित किए गए एक कार्यक्रम में कहा कि पिछले […]