इंदौर न्यूज़ (Indore News)

मार्च का महीना, सर्वर डाउन, रजिस्ट्री के लिए लोग परेशान

इंदौर। रजिस्ट्र्रार कार्यालय (registrar office) ने वित्तीय वर्ष का अंतिम माह होने के चलते रविवार को भी कार्यालय तो खुला रखा, लेकिन आलम यह है कि आम दिनों में भी सर्वर डाउन होने के कारण रजिस्ट्री (registry) के लिए लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। झुलसाती गर्मी में कार्यालय के अंदर जहां लोगों की कतार लगी है, वहीं बाहर भी लोग इंतजार करते नजर आए।


इंदौर के पंजीयन कार्यालय (registration office) में वित्तीय वर्ष का अंतिम माह होने के कारण इन दिनों संपत्ति के पंजीयन के लिए जहां कतार लगी हुई है, वहीं सर्वर डाउन होने की परेशानी आम बनी हुई है। जिन लोगों को स्लॉट (Slot) का समय दिया जाता है वे दो-दो घंटे इंतजार करने के बाद भी दस्तावेजों का पंजीयन नहीं करा पा रहे हैं। भीषण गर्मी के चलते पंजीयन कार्यालयों के बाहर कनात तो लगाई गई है, लेकिन भीड़ के चलते लोग जमीन पर बैठे भी नजर आ रहे हैं।

Share:

Next Post

रिलीज को तैयार 350 करोड़ बजट वाली फिल्म, ठुकराई 3 स्टार डायरेक्टर की मूवी

Fri Mar 29 , 2024
मुंबई: साउथ के सुपरस्टार सूर्या इन दिनों मच अवेटेड फिल्म ‘कंगुवा’ को लेकर चर्चा में हैं. लगभग 350 करोड़ रुपए में बनी फिल्म में बॉबी देओल विलेन बने हैं. हाल में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है. यह पैन इंडिया फिल्म तमिल और हिंदी समेत कन्नड़, मलयालम […]