देश राजनीति

मई महीने की 20 तारीख के बाद खत्म हो जाएगी तृणमूल वायरस : दिलीप घोष

कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने राज्य की सीएम ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी पर तीखा प्रहार किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि कोरोना वायरस कब जाएगा यह तो नहीं पता है लेकिन मई महीने की 20 तारीख के बाद तृणमूल वायरस को चले जाना है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने बंगाल में परिवर्तन का दावा किया था लेकिन सच्चाई यह है कि बंगाल में केवल सीएम के भतीजे और भाइयों का परिवर्तन हुआ है। पूरे राज्य की बदहाली जस की तस है।

उग्रवाद को बढ़ावा दे रही ममता सरकार
ममता बनर्जी की सरकार पर राज्य के जंगलमहल क्षेत्रों में उग्रवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि माकपा के शासनकाल में जिन लोगों ने बंगाल को अशांत किया था उन्हें जेल से लाकर एक बार फिर तृणमूल कांग्रेस इलाके में अशांति फैला रही है ताकि लोग डरें और माहौल हिंसक बने। उन्होंने कहा कि इसका कोई लाभ होने वाला नहीं है। जून महीने के बाद कहीं भी तृणमूल कांग्रेस का झंडा दिखाई नहीं देगा। घोष ने कहा कि तृणमूल वायरस ने बंगाल का बहुत नुकसान किया है।

ओवैसी से भाजपा को कोई चिंता नहीं
बंगाल में एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी की बंगाल में एंट्री और चुनाव लड़ने की घोषणा पर भी प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने रुख स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि इससे बंगाल में भाजपा को कोई नफा नुकसान होने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस को चिंता करनी चाहिए। सच्चाई यह है कि पश्चिम बंगाल में मुस्लिम वोट को ममता बनर्जी की पार्टी अपनी जमींदारी समझती हैं। मुख्यमंत्री कहती हैं कि मुसलमानों के लिए बहुत काम की हूं। अगर उन्होंने सच में काम किया है तो निश्चित तौर पर मुसलमान ममता के साथ होंगे। लेकिन अगर मुसलमानों का विकास नहीं हुआ है तो उसके लिए कांग्रेस, माकपा और तृणमूल जिम्मेवार है। राज्य में मुस्लिम पार्टी को आने के लिए ये तीनों पार्टियां ही जिम्मेवार हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

किसान भविष्य बचाने के लिए दे रहा जान, लेकिन भाजपा नेतृत्व थोप रहा कृषि कानून : अखिलेश यादव

Mon Jan 4 , 2021
लखनऊ। देश के अन्नदाता की मौतें विचलित कर देने वाली अत्यंत दुःखद घटनाएं है। शहीद किसानों की संख्या बढ़ती जा रही है लेकिन असंवेदनशील भाजपा सरकार टस से मस नहीं हो रही है। किसान अपने भविष्य को बचाने के लिए अपनी जान दे रहा है लेकिन भाजपा नेतृत्व अपने बेतुके तर्कों एवं झूठे तथ्यों से […]