बड़ी खबर व्‍यापार

ढेर सारी छुट्टियां लेकर आ रहा है मई का महीना, 11 दिन बंद रहेंगे बैंक

नई दिल्ली (New Delhi)। मई (May 2023) का महीना ढेर सारी छुट्टियां (lots of holidays) लेकर आ रहा है। आने वाले महीने में अलग-अलग शहरों में कुल 11 दिनों तक बैंक बंद (Bank Holidays) रहेंगे। अगर आपका बैंकों से संबंधित कोई काम (Any work related to banks) अगले महीने है तो बैंक छुट्टियों के कैलेंडर (bank holidays calendar) के अनुसार अपनी यात्रा की योजना बना लें ताकि आपको को कोई परेशानी न उठानी पड़े। बता दें बैंक हर महीने के पहले और तीसरे शनिवार को खुले रहते हैं, जबकि दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक अवकाश होता है।

मई में बैंक मई दिवस, बुद्ध पूर्णिमा, महाराणा प्रताप जयंती और रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती जैसे कई त्योहारों के दिन बंद रहेंगे। इन दिनों जहां बैंक शाखाएं बंद रहेंगी, वहीं मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग हमेशा की तरह काम करती रहेंगी। ग्राहक ऑनलाइन माध्यम से लेनदेन कर सकते हैं।


हालांकि, सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि प्रत्येक राज्य में बैंक अवकाश भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के आधिकारिक वेबसाइट पर जारी छुट्टियों की सूची पर निर्भर करेगा। इसलिए बैंक छुट्टियों पर लेटेस्ट अपडेट के लिए आरबीआई की वेबसाइट जरूर देखें।

मई में बैंक छुट्टियों की पूरी लिस्ट
1 मई: मई दिवस या महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोच्चि, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, पणजी, पटना और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे।

5 मई: बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर अगरतला, आइजोल, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।

9 मई: रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती मनाने के लिए बंगाल में बैंक बंद रहेंगे।

16 मई: राज्य दिवस समारोह को चिह्नित करने के लिए सिक्किम में बैंक नहीं खुलेंगे।

22 मई: महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर शिमला में बैंक बंद रहेंगे।

Share:

Next Post

पति ने पत्नी की हत्या कर शव के टुकड़े-टुकड़े, फिर ऐसे ठिकाने लगाई लाश

Fri Apr 28 , 2023
दिल्ली। हरियाणा के गुरुग्राम (Gurugram of Haryana) में भी श्रद्धा हत्याकांड जैसा ही खौफनाक मामला सामने आया है। गुरुग्राम पुलिस (Gurugram Police) ने अपनी पत्नी की हत्या (Murder) कर लाश के टुकड़े करने के आरोपी पति को मानेसर से गिरफ्तार किया है। हालांकि, अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस […]