इंदौर न्यूज़ (Indore News)

INDORE : 7 जोड़ी ट्रेनों में अब बन सकेंगे मंथली पास

  • इंदौर से चलने वाली 3 ट्रेनें भी शामिल

इन्दौर। ट्रेनों की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ रेलवे अब डेली अपडाउनर्स की सुविधा पर भी ध्यान दे रहा है। रेलवे ने इंदौर से चलने वाली कई पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों के जनरल कोच में अनारक्षित टिकट की सुविधा प्रदान की थी। इसके बाद अब एमएसटी यानि मासिक सीजन टिकट की सुविधा भी 7 जोड़ी ट्रेनों में शुरू कर दी गई है।

अपडाउनर्स को मासिक सीजन टिकट यानि मंथली पास के माध्यम से यात्रा करने पर यात्रा सस्ती पड़ती है। ये टिकट केवल पैसेंजर ट्रेनों के लिए होता है। इंदौर से महू के बीच हजारों अपडाउनर्स अपडाउन करते हैं। वे लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे।


इस पर रेलवे ने तत्काल प्रभाव से यह सुविधा शुरू कर दी है और आज से ही एमएसटी बनाने के आदेश दे दिए गए हैं। इसके बाद अब ट्रेन नंबर 09602/09601 चित्तौडग़ढ़-उदयपुर सिटी-चित्तौडग़ढ़ स्पेशल पैसेंजर ट्रेन, 09357/09358 दाहोद-रतलाम-दाहोद स्पेशल मेमू ट्रेन, 09199/09200 उज्जैन-भोपाल-उज्जैन स्पेशल पैसेंजर ट्रेन में यह सुविधा शुरू कर दी गई है।

इसके साथ ही इंदौर से चलने वाली ट्रेन नंबर 09559/09560 डॉ अम्बेडकर नगर-इंदौर-डॉ अम्बेडकर नगर स्पेशल डेमू ट्रेन, 09541/09542 डॉ अम्बेडकर नगर-इंदौर-डॉ अम्बेडकर नगर स्पेशल डेमू ट्रेन, 09197/09198 इंदौर-डॉ अम्बेडकर नगर-इंदौर स्पेशल पैसेंजर ट्रेन के साथ-साथ 09499/09500 रतलाम चित्तौडग़ढ़-रतलाम स्पेशल डेमू टे्रन में एमएसटी से यात्रा की जा सकेगी।

Share:

Next Post

इन्दौर में ताई के समारोह में पहुंचे गडकरी ने ली चुटकी, किताब विमोचन समारोह में स्वागत-सत्कार जरूरत से ज्यादा लम्बा खिंच गया

Fri May 6 , 2022
ताई, इंदौर की जनता ने आपको आठ बार जिताया ही नहीं, बल्कि पचाया भी इंदौर। देशभर में सडक़ों, ओवरब्रिजों का जाल बिछाने और पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) की बजाय वैकल्पिक ईंधन उपायों पर काम करने वाले केन्द्रीय सडक़ व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Union Road and Transport Minister Nitin Gadkari) कल इंदौर (Indore) में कुछ आयोजनों में […]