भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्र में कोरोना से और 18 लोगों की मौत, 785 नये मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 24 हजार के पार

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 785 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 18 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 24 हजार के पार पहुंच गई है। वहीं, प्रदेश में कोरोना से अब तक 756 लोगों की मौत हो चुकी है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार देर शाम जारी कोरोना से सम्बंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई।

बुलेटिन में बताया गया है कि मंगलवार को प्रदेशभर में 15,205 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 785 रिपोर्ट पॉजिटिव और 14,420 रिपोर्ट निगेटिव आई हैं, जबकि 104 सेम्पल रिजेक्ट हुए। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 23,310 से बढ़कर 24,095 हो गई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर में 6225, भोपाल 4512, उज्जैन 997, मुरैना 1394, ग्वालियर 1755, नीमच 550, जबलपुर 840, सागर 558, बुरहानपुर 450, खंडवा 537, खरगौन 536, भिण्ड 422, देवास 382, धार 311, रतलाम 314, मंदसौर 311, बड़वानी 274, रायसेन 217, राजगढ़ 182, श्योपुर 168, बैतूल 171, शाजापुर 233, छिंदवाड़ा 95, रीवा 152, टीकमगढ़ 244, छतरपुर 133, विदिशा 174, पन्ना 79, दमोह 85, शिवपुरी 247, अशोकनगर 78, दतिया 156, हरदा 153, सतना 75, होशंगाबाद 112, बालाघाट 74, नरसिंहपुर 102, डिंडौरी 32, अनूपपुर 52, कटनी 58, गुना 59, शहडोल 51, सीहोर 113, झाबुआ 86, सीधी 56, सिंगरौली 56, आगरमालवा 58, सिवनी 25. निवाड़ी 25, उमरिया 32, अलीराजपुर 76 और मंडला 18 मरीज शामिल हैं।

बुलेटिन में बताया गया है कि राज्य में मंगलवार को कोरोना से 18 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में चार इंदौर, चार भोपाल, एक रतलाम, एक मुरैना, एक जबलपुर, एक सागर, एक धार, एक बड़वानी, एक दतिया, एक होशंगाबाद, एक झाबुआ और एक गुना का निवासी है। इसके बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 738 से बढ़कर 756 हो गई है। मृतकों में सबसे अधिक इंदौर के 299, भोपाल 142, उज्जैन 71, बुरहानपुर 23, खंडवा 19, जबलपुर 20, खरगौन 16, ग्वालियर 09, धार 09, मंदसौर 09, नीमच 08, सागर 26, देवास 10, रायसेन 05, होशंगाबाद 05, सतना 03, आगरमालवा 03, झाबुआ 03, अशोकनगर 01, शाजापुर 04, दतिया 02, छिंदवाड़ा 02, सीहोर 05, उमरिया 01, रतलाम 07, बड़वानी 04 मुरैना 08, राजगढ़ 08, श्योपुर 02, टीमकगढ़ 07, रीवा 01, गुना 04, हरदा 05, कटनी 03, सीधी 01, शिवपुरी 02, अलीराजपुर 01, भिंड 01, बैतूल 01, नरसिंहपुर 01, सिवनी 01, सिंगरौली 01, छतरपुर 01, विदिशा 01 और मंडला का एक व्यक्ति शामिल है।

बुलेटिन में राहत की खबर यह बताई गई है कि राज्य में अब तक 16,257 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं और वे स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर जा चुके हैं। अब प्रदेश में कोरोना के सक्रिय प्रकरण 7082 हैं।

Share:

Next Post

एडवायजरी कंपनी पर पुलिस का छापा...तीन पर एफआईआर...

Wed Jul 22 , 2020
इंदौर। राजेंद्र नगर पुलिस ने एक एडवायजरी कंपनी पर छापा मारते हुए सामान जब्त किया और उसके संचालकों पर एफआईआर दर्ज की है। बताया गया कि बिना परमिशन के कंपनी संचालित की जा रही थी। राजेंद्र नगर टीआई सुनील शर्मा ने बताया कि चोइथराम मंडी रोड़ स्थित केसरबाग ब्रिज के समीप मदनश्री टॉवर में कार्रवाई […]