इंदौर न्यूज़ (Indore News)

बोर्ड परीक्षाओं में इस बार नकल रोकने के लिए अधिक फ्लाइंग स्क्वॉड

  • इंदौर जिले में 149 परीक्षा केन्द्र कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए रहेंगे, इस बार ब्लॉक लेवल तक नकल रोकने के करेंगे पुख्ता प्रबंध

इंदौर। अभी पिछले दिनों ही एमपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं परीक्षाओं का टाइम टेबल घोषित कर दिया। 10वीं की परीक्षा 1 मार्च से शुरू होगी, तो 12वीं की 2 मार्च से होना है। इन परीक्षाओं की तैयारी शिक्षा मंडल के साथ प्रशासन ने भी शुरू कर दी है। इस बार नकल रोकने के लिए अधिक फ्लाइंग स्क्वॉड गठित होंगी। 87 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देने बैैठेंगे।


इंदौर जिले में 149 परीक्षा केन्द्र रहेंगे, जिनमें से संवेदनशील केन्द्रों पर फ्लाइंग स्क्वॉड की तैनाती की जाएगी। शिक्षा मंडल के साथ-साथ जिला प्रशासन के भी अधिकारी इस फ्लाइंग स्क्वॉड में शामिल रहेंगे। इस बार जिला स्तरीय के साथ-साथ ब्लॉक लेवल पर भी फ्लाइंग स्क्वॉड गठित की जाएगी। इसमें 3 से 4 अधिकारी हर स्क्वॉड में शामिल रहेंगे। जो परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं उनमें से 64 सरकारी स्कूलों में और 85 निजी स्कूलों में रहेंगे। इनमें से 45 हजार परीक्षार्थी 10वीं बोर्ड की और लगभग 42 हजार परीक्षार्थी कक्षा 12वीं में शामिल हो रहे हैं। इस बार 20 फीसदी परीक्षा केन्द्रों को बढ़ाया गया है। जिले में 149 केन्द्रों के माध्यम से लगभग 47 हजार परीक्षार्थी बैठेंगे। फ्लाइंग स्क्वॉड को जिम्मेदारी रहेगी कि वह कहीं पर भी नकल पट्टी न होने दे। दरअसल पूर्व में कुछ निजी स्कूलों में सामुहिक नकल के मामले भी सामने आ चुके हैं।

Share:

Next Post

अग्निबाण के वरीष्ठ पत्रकार स्व. महेंद्र बापना की याद में बांटे हेलमेट

Mon Dec 12 , 2022
अतिथियों ने कहा- इसे ले जाकर घर नहीं रख देना है इंदौर। हेलमेट को केवल ये समझकर ना पहनें कि शहर में बिना हेलमेट निकलें, तो चालान कट जाएगा, बल्कि इसे खुद इनिशेटिव लेकर पहनें और ये सोचकर पहनें कि हम सडक़ पर वाहन चला रहे हैं, तो घर पर कोई हमारा इंतजार कर रहा […]