इंदौर न्यूज़ (Indore News)

4 दिनों में 1 हजार से अधिक मरीजों ने जीती कोविड से जंग

  • पिछलेे एक महीने से बहुत कम था स्वस्थ होने वाले मरीजों का आंकड़ा

 

इन्दौर। शहर में जिस तरह कोविड मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है, उसको लेकर चिंता तो है ही, वहीं राहत की खबर भी है कि दिसम्बर के शुरुआती 4 दिनों में 1 हजार से अधिक मरीजों ने कोरोना पर विजय भी पाई और अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर पहुंच गए।
पिछले माह अस्पताल से डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या अचानक कम हो गई थी। जब अस्पतालों में हर दिन 200 से 250 मरीज आ रहे थे, तब कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा 100 के पार नहीं पहुंच पा रहा था, लेकिन अब धीरे-धीरे यह आंकड़ा बढऩे लगा है। 1 दिसम्बर को 321, 2 को 243, 3 को 278 और कल 4 दिसम्बर को अस्पतालों से 309 मरीज डिस्चार्ज किए गए। कुल मिलाकर 1151 मरीज इन चार दिनों में अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। अगर पिछले दिनों डिस्चार्ज हुए मरीजों के एडजस्टमेंट की संख्या देखी जाए तो यह संख्या भी 4 दिनों में 712 हो रही है और दोनों को मिलाकर कुल 1863 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं।
संक्रमण दर 10 से 12 प्रतिशत पर आकर टिकी
शहर में कोरेाना संक्रमण की दर भी अभी 10 से 12 प्रतिशत के बीच ही टिकी हुई है। बीते चार दिनों की तुलना की जाए तो महीने के शुरुआती दो दिनों में आंकड़ा 11 प्रतिशत से ऊपर था। बीते दो दिनों में यह आंकड़ा 10 से 11 प्रतिशत के बीच है। 19 दिसम्बर के पहले संक्रमण दर 10 प्रतिशत के नीचे थी और 3 नवम्बर को तो यह दर 1.59 प्रतिशत पर पहुंच गई थी, जब कुल 3 हजार 259 जांच में से मात्र 52 मरीज ही कोरोना पॉजिटिव निकले थे।
मौसम के उतार-चढ़ाव से बढ़ा वायरल बुखार…3 दिन में पारा 3 डिग्री घटा-बढ़ा
मालवा में इस बार नवंबर माह में ठंड ने दस्तक तो दे दी थी, लेकिन हर सप्ताह मौसम के उतार-चढ़ाव और बदलाव ने ठंड और गर्मी दोनों तरह का मौसम लगातार बनाए रखा है। इससे लोगों को मौसमी बुखार और अस्थमा के मरीजों की परेशानियां बढ़ गई हैं। मौसम के मिजाज का उतार-चढ़ाव अभी भी जारी है। पिछले 3 दिनों में पारा 3 डिग्री फिर उछला है। बदलते मौसम में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री तक चला जाता है और फिर से 14 या 15 डिग्री तक उठ रहा है। यही नहीं, 17 डिग्री तक भी पारा न्यूनतम आया है। दिन के तापमान की हालत भी इसी प्रकार है। अक्टूबर में 1 बार 25 डिग्री अधिकतम तापमान जाने के बाद फिर से पारा 32 डिग्री की ओर आ रहा है। अभी भी पश्चिमी विक्षोभ एक सिस्टम बना रहा है। इससे उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में पारा और उछाल मार सकता है ।
सुदामानगर, विजय नगर, उषानगर, राजेंद्रनगर व गुमाश्ता नगर में 57 पॉजिटिव
आज सुदामानगर, उषानगर, विजयनगर, राजेंद्रनगर व गुमाश्तानगर में 57 संक्रमित आए हैं। इसके अलावा तिलकनगर, चंदननगर, खजराना, सुखलिया, बंगाली स्क्वायर, एमआईजी, गोयलनगर, गोपालबाग, मानिकबाग रोड, कनाडिय़ा रोड एवं अन्नपूर्णानगर में 5-5 संक्रमित मरीज आए हैं।

Share:

Next Post

प्रधानमंत्री ने थामी किसान आंदोलन की कमान, मंत्रियों के साथ की बैठक

Sat Dec 5 , 2020
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अब खुद ही किसान आंदोलन की कमान थाम ली है। नये कृषि कानूनों को लेकर आंदोलनरत किसानों के साथ पांचवें दौर की बैठक से पूर्व प्रधानमंत्री ने एक अहम बैठक बुलाई। बैठक में किसानों की मांग और उन बिंदुओं पर चर्चा की गई जिस पर किसान संगठनों और […]