इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर में 10 फीसदी से ज्यादा कोरोना वैक्सीन होने लगी बर्बाद

  • फ्रंट लाइन वर्करों ने दिखाई कम रुचि, आज से दूसरा बूस्टर डोज भी लगेगा

इंदौर। स्वास्थ्य कर्मचारियों को पहले चरण में 70 फीसदी (Corona Vaccine)  लगाई गई, जिसमें लगभग डेढ़ से दो प्रतिशत वैक्सीन बर्बाद हुई, लेकिन उसके बाद फ्रंट लाइन वर्करों की बारी आई, जिसमें सरकारी विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों, पुलिस जवानों, निगम को वैक्सीन लगाई जाना थी, लेकिन कम लोगों ने ही वैक्सीन लगवाई। इसके चलते 7 से लेकर 10 प्रतिशत तक वैक्सीन डोज बर्बाद भी हो गए। अब आज से दूसरा बूस्टर डोज दिया जाएगा।
एक तरफ जहां कोरोना मरीजों की संख्या धीरे-धीरे बढऩे लगी, दूसरी तरफ वैक्सीनेशन को लेकर कम जागरूकता नजर आई है। पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगवाई गई, उन्हें आज 23 अस्पतालों में 27 दलों द्वारा दूसरा बूस्टर डोज लगना शुरू होगा। वहीं जिन फ्रंट लाइन वर्करों को पहला वैक्सीन लगाई, उन्हें दूसरा डोज 6 मार्च से लगना शुरू होगा। 70 फीसदी स्वास्थ्यकर्मियों ने तो वैक्सीन लगवाई, लेकिन सरकारी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी इस मामले में उदासीन बने रहे, जिसके चलते 40 से 50 फीसदी वैक्सीनेशन ही अभी तक हो सका है। दूसरे चरण के लिए शासन ने इंदौर को भारत बॉयोटेक द्वारा निर्मित कोवैक्सीन अधिक संख्या में भिजवाई हैं, जिसकी एक वायल में 20 डोज रहते हैं और वायल खोलने के बाद 20 डोज कुछ ही घंटों लगवाना पड़ते हैं, अन्यथा डोज बर्बाद हो जाते हैं। इसके चलते 7 से 10 प्रतिशत तक कोरोना वैक्सीन के डोज दूसरे चरण में बर्बाद हुए हैं, क्योंकि कम संख्या में फ्रंट लाइन वर्कर वैक्सीनेशन के लिए पहुंचे। अब इसका दूसरा बूस्टर डोज स्वास्थ्यकर्मियों को आज से लगना शुरू होगा। आज ढाई हजार स्वास्थ्यकर्मियों को दूसरा डोज देने का लक्ष्य रखा है।
660 तक पहुंच गई कोरोना उपचाररत मरीजों की संख्या
बीती रात जारी मेडिकल बुलेटिन में 104 और नए कोरोना मरीज सामने आए और अभी तक 58860 कुल मरीज हो चुके हैं। मरने वालों की संख्या 931 तक पहुंच गई है। वहीं अस्पताल और घरों में उपचाररत मरीजों की संख्या 660 हो गई है। बीते एक हफ्ते से धीरे-धीरे मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। यही स्थिति मुंबई सहित अन्य शहरों की भी है, जहां पर फिर से लॉकडाउन की स्थिति बनने लगी। इंदौर में भी अधिकांश लोग लापरवाह हो गए। मास्क, सेनिटाइजेशन आदि का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है, जिसके चलते अब फिर से इंदौर में सख्ती शुरू की जा सकती है।


Share:

Next Post

Fixed Deposit या Gold, जानें निवेश के लिए कौन है बेहतर विकल्‍प

Mon Feb 22 , 2021
विश्‍व में भारत (India) दूसरा ऐसा देश है जहां सोने (Gold) की खपत सबसे ज्यादा होती है । वैसे तो आप जानतें ही हैं कि सोनो एक कीमत धातु हैं लेकिन भारत में लोगों के लिए सोना एक कीमती धातु ही नहीं बल्कि शुभ (Auspicious) धातु भी है। इसके अलावा भी ​निवेश के लिए सोना […]