व्‍यापार

Fixed Deposit या Gold, जानें निवेश के लिए कौन है बेहतर विकल्‍प


विश्‍व में भारत (India) दूसरा ऐसा देश है जहां सोने (Gold) की खपत सबसे ज्यादा होती है । वैसे तो आप जानतें ही हैं कि सोनो एक कीमत धातु हैं लेकिन भारत में लोगों के लिए सोना एक कीमती धातु ही नहीं बल्कि शुभ (Auspicious) धातु भी है। इसके अलावा भी ​निवेश के लिए सोना सबसे बेहतर विकल्पों में से एक माना जाता है। भारत (India) में सोने के महत्व का अंदाजा सिर्फ इस बात से लगाया जा सकता है कि शादियों के लिए बजट का एक बड़ा हिस्सा सोने की ज्वेलरी और सिक्कों आदि के लिए खर्च किया जाता है। सोने के अलावा भी कुछ ऐसे विकल्प हैं, जहां अधिकतर लोग निवेश (Investment) करना पसंद करते हैं। ये विकल्प रियल एस्टेट (real estate) और फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed deposit) हैं। हालांकि, रियल एस्टेट (real estate) में निवेश करने के लिए एक बड़ी पूंजी की जरूरत होती है।

कोरोना काल (Corona  ) में ही देखें तो पिछले साल सोने (Gold) ने 28 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है। जबकि, सेंसेक्स (Sensex) में 16 फीसदी का रिटर्न और फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed deposit) पर केवल 6 फीसदी का रिटर्न मिला है। महामारी की वजह से दुनियाभर की अर्थव्यवस्थाओं (Economies) की सेहत पर असर पड़ा है। आर्थिक अनिश्चितता की वजह से निवेशकों ने सबसे सुरक्षित निवेश विकल्प को चुना। इससे सोने (Gold) के भाव बढ़ गये। इसके अलावा, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने (Gold) के उत्पादन में भी इजाफा देखने को मिला है।

आगे भी बढ़ेगी सोने की चमक
पिछले 10 साल में देखें तो सोने (Gold) में लगभग 100 फीसदी का रिटर्न (return on Investment) मिला है। जबकि, देश के प्रमुख बैंकों में एफडी (FD in banks) पर ब्याज दर करीब 5 से 6 फीसदी ही रहा है। कुछ छोटे बैंक एफडी पर 7 फीसदी तक ब्याज दे रहे हैं। माना जा रहा है कि बढ़ते लिक्विडिटी (Liquidity) और महंगाई (Inflation) की वजह से एफडी (FD) की तुलना में सोने पर ज्यादा रिटर्न मिलेगा।

[relpoat]
सॉवरेन गोल्ड फंड बेहतर निवेश विकल्प
लंबे समय तक निवेश करने के लिए गोल्ड को ही चुनना बेहतर विकल्प माना जाता है। सोने (Gold) से महंगाई को मात देने में भी मदद मिलती है। सॉवरेन गोल्ड फंड (Sovereign Gold Fund) में निवेश करना तो और भी फायदेमंद (Beneficial) है। इसपर गोल्ड के भाव के अलावा सालाना 2.5 फीसदी का फिक्स्ड रिटर्न (Fixed return) भी मिलता है।

फिर बढ़ने लगी Gold की डिमांड
लेकिन 2020 के दौरान भारत में सोने (Gold) का आयात कम हुआ है। सरकार द्वारा लगाये गये लॉकडाउन की वजह से पीली धातु के खपत पर असर पड़ा है। लेकिन, वैक्सीन की उपलब्धता और गाइडलाइंस में ढील ने एक बार फिर मांग बढ़ा दी है। इसके अलावा आज के समय में Paytm, Phonepay समेत कई अन्य तरह के माध्यम से भी गोल्ड निवेश करना आसान हो गया है।

Share:

Next Post

Priyanka Chopra को लेकर कई सेलेब्‍स की थी निगेटिव राय, मैनेजर के खुलासे

Mon Feb 22 , 2021
मुंबई। एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इस समय अपनी नई बुक अनफिनिश्ड (Unfinished) की वजह से खबरों में चल रही हैं. उस बुक में एक्ट्रेस ने कई ऐसे खुलासे किए हैं जो शायद ही पहले सामने आए हों. अब इन खुलासों की लिस्ट लंबी करने के लिए प्रियंका की मैनेजर (Manager) भी आगे आई हैं. […]