देश

महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में अब तक 21 हजार से अधिक लोग प्रभावित

औरंगाबाद । महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में कोरोना वायरस (कोविड-19) से एक दिन में सर्वाधिक 25 मरीजों की मौत हुई है तथा इस संक्रमण के कम से कम 549 नये मामले दर्ज किये गये हैं। इस क्षेत्र के आठ जिलों में मंगलवार की रात तक इस जानलेवा विषाणु से 768 मरीजों की मौत हो चुकी है, वहीं 21265 लोग इससे प्रभावित हुए हैं।

सभी जिला मुख्यालय आंकड़ों के अनुसार नांदेड़ जिले में सबसे अधिक 130 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 10 मरीजों की मौत हुई है। इसके बाद औरंगाबाद में नौ की मौत तथा 117 मामले, जालना में 74 मामले तथा एक की मौत, लातूर में 81 मामले तथा एक की मौत, उस्मानाबाद में 66 मामले तथा एक की मौत, परभणी में 30 मामले तथा एक की मौत, बीड में 37 मामले तथा दो की मौत तथा हिंगोली जिले में 10 मामले दर्ज किये गये हैं।

Share:

Next Post

देहरादून-नई टिहरी-श्रीनगर-गौचर हेली सेवा शुरू

Wed Jul 29 , 2020
देहरादून । केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी एवं मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बुधवार को आरसीएस उड़ान योजना के अन्तर्गत देहरादून-नई टिहरी-श्रीनगर-गौचर हेली सेवा का ऑनलाइन शुभारम्भ किया। यह सेवा पवन हंस लिमिटेड द्वारा दी जा रही है। इस सेवा के शुभारम्भ के अवसर पर कर्णप्रयाग विधायक सुरेन्द्र सिंह नेगी, राजकुमार, विनय कण्डवाल, […]