इंदौर न्यूज़ (Indore News)

40 करोड़ से ज्यादा आए निगम खजाने में

  • भारी-भरकम बिलों में मिली सरचार्ज की छूट
  • साकेत झोन पर बकायादार ने साढ़े 18 लाख का चेक सौंपा, सवा लाख रुपए छूट का फायदा मिल
  • सबसे ज्यादा राशि विजय नगर झोन में जमा हुई

इंदौर। कल सभी 19 झोनलों पर लगी लोक अदालत में काफी लोग पहुंचे और बकाया राशि जमा कर सरचार्ज की छूट का लाभ लिया। सर्वाधिक राशि विजयनगर झोन में ढाई करोड़ रुपए जमा हुई और पूरे दिनभर में 40 करोड़ से ज्यादा की राशि झोनलों पर जमा होती रही।

नगर निगम ने कल सभी 19 झोनलों के साथ-साथ निगम मुख्यालय और रजिस्ट्रार कार्यालय में लोक अदालत का आयोजन किया था, जिसको लेकर तैयारियां की गई थीं। लोक अदालत के तहत सम्पत्तिकर और जलकर के अधिभार में सौ प्रतिशत से लेकर 50 और 75 प्रतिशत की अलग-अलग राशि पर छूट दी गई थी। इसी के चलते कई बड़े बकायादारों ने निगम में राशि जमा कर छूट का लाभ लिया। साकेत झोन पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव, जलकार्य समिति प्रभारी निरंजनसिंह चौहान गुडडू पहुंचे तो वहां सम्पत्तिकर और जलकर के एक बड़े बकायादार ने 18 लाख 36 हजार का चेक उन्हें सौंपा।


भार्गव ने उससे पूछा कि इतनी राशि जमा करने पर उन्हें कुल कितने की छूट मिली तो पता चला कि सवा लाख रुपए का फायदा हुआ है। दिनभर कई झोनों पर कहीं भीड़ थी तो कहीं शाम से लेकर रात तक राशि जमा होती रही। महापौर, कमिश्नर और जलकार्य प्रभारी अलग-अलग झोन पर दौरे कर स्थिति देखते रहे। चौहान के मुताबिक अब तक लोक अदालत में 40 करोड़ से ज्यादा की राशि जमा होने का रिकार्ड नहीं है। आज सभी झोनलों से जमा हुई राशि का रिकार्ड भी मंगवाया जा रहा है। इनमें विजयनगर झोन पर सर्वाधिक राशि ढाई करोड़ की जमा हुई।

Share:

Next Post

अयोध्या में बन रही 'धन्नीपुर मस्जिद' का निर्माण दिसंबर 2023 तक पूरा होने की उम्मीद

Sun Nov 13 , 2022
लखनऊ: सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अयोध्या में मुसलमानों को दी गई जमीन पर मस्जिद का निर्माण दिसंबर 2023 तक पूरा होने की उम्मीद है. मस्जिद का निर्माण करा रहे ‘इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ट्रस्ट’ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. अगर ऐसा हुआ तो यह एक संयोग होगा कि अयोध्या में भव्य […]