इंदौर न्यूज़ (Indore News)

400 क्विंटल से ज्यादा फूल आया…चार घंटे में बिका

  • आज मंडी में गेंदे की बहार

इंदौर (Indore)। प्रदेश के सबसे बड़े व्यावसायिक राजधानी इंदौर में कल दशहरा धूमधाम से मनाया जाएगा। घर, प्रतिष्ठानों पर लोग गेंदे के फूलों की लडिय़ों से सजाएंगे। इसके चलते आज मंडी में गेंदे के फूल की आवक दोगुनी रही और 4 घंटे में ही 400 क्विंटल फुूल बिक गया। मंगलवार को कल अलसुबह से ही शहर के प्रमुख बाजारों और चौराहों पर गेंदे के फूल की लडिय़ां बेचने वाले सभी को अपनी ओर आकर्षित करेंगे। शहर में बड़ी संख्या में घर-दुकान, प्रतिष्ठानों पर फूलों की लाडिय़ों से सजावट की जाएगी। इसलिए आज चोइथराम मंडी में रोजाना के मुकाबले दोगुनी 400 क्विंटल से ज्यादा गेंदा और सेवंती के फूलों की आवक रही। सबसे रोचक बात तो यह रही की 9 बजे तक मंडी में आया फूल तकरीबन बिक चुका था। आज मंडी में 20 से 35 रु. तक किलो थोक में गेंदा के दाम रहे। महाराष्ट्र से सर्वाधिक तकरीबन 25 गाड़ी फूल आयार वहीं इंदौर के आसपास राजगढ़, खरगोन और अन्य स्थानीय स्तर पर भी बड़ी मात्रा में किसान फूल लेकर मंडी पहुंचे थे।

उत्पादक किसानों को साल भर रहता है इंतजार
दशहरे के दौरान गेन्दे और सेवंती के फूलों की बिक्री भरपूर रहती है उत्पादक किसानों को साल भर इस दिन का इंतजार होता है ताकि उनका उत्पाद के बेहतर दाम मिले, हालांकि उत्पादक किसानों को थोक में 50 किलो दम मिलने की उम्मीद थी लेकिन महाराष्ट्र से 60 से 70 फिसदी आवक होने से स्थानिय फूल उत्पादक किसानों को मन माफिक भाव तो नहीं मिल पाए लेकिन मंडी में व्यापारी खुश नजर आए क्योंकि उनका सारा माल आज बिक्री हो गया।

Share:

Next Post

Virat Kohli के लिए धड़कता 27 साल की साउथ हीरोइन का दिल, बयां कर चुकी प्यार

Mon Oct 23 , 2023
नई दिल्ली: देश और दुनिया भर के लोग की नजरें इन दिनों आसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप पर टिकी हुई हैं. 22 अक्टूबर के बीच भारत और न्यूजीलैंड के बीच धर्मशाला के ग्राउंड पर बेहतरीन मुकाबला हुआ जिसमें विराट के बल्ले ने एक बार फिर धमाल मचा दिया. इस मैच में भले ही विराट कोहली 95 […]