देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

MP में कोरोना से निपटने को गठित हुए अबतक 58 हजार से अधिक Crisis Management Group

भोपाल। कोरोना वायरस (Corona virus) से निपटने के लिए मध्यप्रदेश के ग्रामीण एवं नगरीय निकायों में 58 हजार 138 क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप (Crisis Management Group) का गठन कर लिया गया है। इन समूहों में छह लाख 51 हजार 559 सदस्य हैं। इसके साथ ही 301 विकास खंडों में भी क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप का गठन किया गया है जिसमें पांच हजार 784 सदस्य हैं। उक्‍त जानकारी सोमवार को गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दी । 
डॉ. मिश्रा ने बताया कि  मुख्यमंत्री चौहान के निर्देशानुसार गृह विभाग द्वारा 10 मई को ग्राम, ब्लॉक, वार्ड स्तरीय  क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप (संकट प्रबंधन समूहों) के आदेश जारी कर गए हैं। 
उन्होंने बताया कि अभी तक 50 हजार 846 ग्रामों में ग्राम स्तरीय संकट प्रबंधन समूहों का गठन किया गया है। इनमें कुल पांच लाख 34 हजार 627 सदस्य हैं। इसी प्रकार  नगर निगमों के वार्डों में 884, नगर पालिका के वार्डों में 2218 और नगर परिषद के वार्डों में 4190 कुल 7292 नगरीय निकायों के वार्डों में वार्ड स्तरीय संकट प्रबंधन समूह का गठन कर लिया गया है। इनमें एक लाख 16 हजार 932 सदस्य हैं। 

इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश के 301 विकास खंडों में भी विकासखंड स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप का गठन हो चुका है। इसमे पांच हजार 784 सदस्य हैं। डॉ. मिश्रा का कहना है कि मध्यप्रदेश  के गाँवों और शहरों में कोरोना महामारी को रोकने के संबंध में गठित यह सभी समूह सक्रियता से जुट गए हैं। उन्होंने बताया कि राज्य के 52 जिलों में ज़िला-स्तरीय आपदा प्रबंधन समितियाँ विगत एक वर्ष से क्रियाशील होकर अपना कार्य कर रहे हैं।

 

Share:

Next Post

MP में निरंतर घट रहा है कोरोना संक्रमण, 24 घंटे में 5921 नए प्रकरण

Tue May 18 , 2021
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण निरंतर कम हो रहा है। प्रदेश में नए कोरोना प्रकरण 6 हजार से कम हो गए हैं, वहीं 20 जिलों में कोरोना की साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर (Weekly positivity rate) 10 प्रतिशत से कम हो गई है। मुख्यमंत्री  […]