देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

MP में 6 करोड़ 90 लाख से अधिक वैक्सीन डोज लगाई 

भोपाल। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Dr. Narottam Mishra) बुधवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Union Health Minister Mansukh Mandaviya) की अध्यक्षता में आयोजित प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अधोसंरचना मिशन (Prime Minister Ayushman Bharat Health Infrastructure Mission) और इमरजेंसी कोविड रिस्पांस पैकेज एवं राष्ट्रीय कोविड-19 वैक्सीनेशन की बैठक में शामिल हुए। डॉ. मिश्रा ने बताया कि मध्यप्रदेश में अब तक 6 करोड़ 90 लाख 33 हजार वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है। डॉ. मिश्रा के साथ प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान भी मौजूद थे।


मंत्री डॉ. मिश्रा ने बताया है कि केन्द्र सरकार के सहयोग से विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान में मध्यप्रदेश में अब तक 4 करोड़ 97 लाख 95 हजार वैक्सीन की प्रथम डोज और एक करोड़ 92 लाख 38 हजार को वैक्सीन की दूसरी डोज भी लगाई जा चुकी हैं। प्रदेश में अब तक 47 प्रतिशत वैक्सीन डोज महिलाओं को तथा 53 प्रतिशत वैक्सीन डोज पुरुषों को लगाई गई है। डॉ. मिश्रा ने बताया कि सर्वाधिक पात्र जनसंख्या वाले प्रदेशों में प्रथम डोज के वैक्सीनेशन में मध्यप्रदेश 90.6 प्रतिशत कव्हरेज के साथ द्वितीय स्थान पर है। गर्भवती महिलाओं के वैक्सीनेशन में मध्यप्रदेश प्रथम स्थान पर है। प्रदेश में 3 लाख 12 हजार गर्भवती महिलाओं को वैक्सीन की प्रथम डोज और 47 हजार गर्भवती महिलाओं को वैक्सीन की द्वितीय डोज लगाई जा चुकी है।

डॉ. मिश्रा ने बताया कि बैठक में कोविड वैक्सीनेशन को बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की गई। साथ ही आयुष्मान भारत योजना का लाभ अधिक से अधिक जनता को दिलाने पर जोर दिया गया। बैठक में देश के विभिन्न राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के मंत्रीगण मौजूद थे।

Share:

Next Post

विश्व टी20 रैकिंग : पांचवें स्थान पर खिसके कोहली, राहुल आठवें स्थान पर

Thu Oct 28 , 2021
दुबई। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Indian cricket team captain Virat Kohli) बुधवार को जारी आईसीसी की ताजा टी-20 रैंकिंग में पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल आठवें स्थान पर खिसक गए हैं। कोहली के 725 रेटिंग अंक हैं, जबकि राहुल के 684 अंक हैं। दक्षिण अफ्रीका […]