इंदौर न्यूज़ (Indore News)

शराब चैकिंग में पकड़ाए 90 से ज्यादा वाहन, दो दिन सडक़ों पर ब्रीथ एनालाइजर और बॉडी वार्न कैमरों के साथ उतरी यातायात पुलिस

कुछ वाहनों पर लिखा पुलिस… तो कुछ में दिखे राजनीतिक झंडे

इंदौर। होली (Holi) के चलते रविवार और सोमवार रात (Monday Night) को चले विशेष चैकिंग अभियान में यातायात पुलिस ने थाना पुलिस के साथ मिलकर 90 से ज्यादा वाहन जब्त किए। ये सभी शराब पीकर वाहन चला रहे थे। अब ये सभी चालान कोर्ट में पेश किए जाएंगे, जिसके बाद ही जब्त वाहनों को वाहन चालक छुड़वा पाएंगे।


दो दिन शहर के विभिन्न टीमों ने रविवार और सोमवार की देर रात तक सख्ती से सभी प्रमुख चौराहों, शराब दुकानों के बाहर ब्रीथ एनालाइजर मशीन और बॉडी वार्न कैमरे से चैकिंग कर कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान पूर्व और पश्चिम क्षेत्र में 97 दोपहिया और चार पहिया वाहन जब्त किए गए, जिनके चालान कोर्ट में पेश किए जाएंगे। इस दौरान कुछ वाहनों पर पुलिस लिखा मिला तो कुछ वाहनों में राजनीतिक झंडे भी नजर आए। कई वाहन चालकों ने इस दौरान पुलिस से बहस भी की, लेकिन किसी की नहीं सुनी गई और सभी को ब्रीथ एनालाइजर टेस्ट से गुजरना पड़ा। यातायात थाना प्रभारी (पूर्व) लालबहादुर बौद्ध ने बताया कि परसों रात 7 और कल रात 90 वाहन जब्त किए गए, जो संबंधित थानों के साथ ही यातायात थाने भी लाए गए। अधिकारियों के अनुसार शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालक के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत कार्रवाई की जाती है। वाहन जब्त कर कोर्ट में चालान पेश किया जाता है, जहां कम से कम 10 हजार का जुर्माना देय होता है।

Share:

Next Post

होली निपटते ही सफाईकर्मियों ने कल शाम से संभाला मैदान

Tue Mar 26 , 2024
पहले दौर में सभी प्रमुख मार्गों की सफाई की, बाद में चला गली-मोहल्लों में अभियान इंदौर। कल धुलेंडी पर्व के चलते शहर में जमकर होली (Holi) मनी और शाम 4 बजे से नगर निगम के सफाई मित्रों ने प्रमुख मार्गों पर सफाई का अभियान शुरू कर दिया। इस दौरान कई गाडिय़ों में भरकर सडक़ों पर […]