बड़ी खबर

Chandauli में मिलीं आधा दर्जन से अधिक बहती हुई लाशें, पुलिस दफनाने में जुटी

नई दिल्ली। गंगा नदी (Ganga River) में तैरती हुई लाशें मिलने का सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा। बिहार के बक्सर से शुरू हुआ सिलसिला बलिया-गाजीपुर से होते हुए अब चंदौली (Chandauli) पहुंच गया। यहां आज सुबह आधा दर्जन से अधिक शव गंगा में दिखाई दिए, जिसके बाद अधिकारियों को फोन कर मामले की जानकारी दी गई।

शव निकालकर गंगा किनारे दफनाया
सूचना मिलने के तुरंत बाद चंदौली के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा के नेतृत्व में अफसरों की एक टीम गंगा घाट पर पहुंची और शवों को गंगा से निकालकर उन्हें दफनाने का काम शुरू हुआ। आशंका जताई जा रही है कि अंतिम संस्कार का खर्च नहीं उठा पाने वाले लोगों ने शवों को गंगा में प्रवाहित कर दिया है। वहीं कोरोना मरीजों का शव होने की आशंका में ग्रामीणों में दहशत की स्थिति पैदा हो गई है।

बीते सोमवार से जारी है शव मिलने का सिलसिला
बताते चलें कि इससे पहले बक्सर में सोमवार को एक साथ करीब 40 शव गंगा में बहते नजर आए थे, जिससे देश में खलबली मच गई थी। लेकिन ये सिलसिला यहीं नहीं रुका। सोमवार देर शाम तक बक्सर से सटे बलिया और गाजीपुर में भी शवों के मिलने की जानकारी मिली। फिर मंगलवार शाम तक तीनों अन्य जिलों से 206 शव गंगा से निकालकर नदी किनारे ही दफनाए गए। इसके बाद बुधवार को एक बार फिर बक्सर में 10 शव गंगा में मिले। और आज चंदौली में शव मिलने का सिलसिला शुरू हुआ।

Share:

Next Post

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर रमेश पवार भारतीय महिला क्रिकेट टीम के हेड कोच नियुक्त

Thu May 13 , 2021
  नई दिल्ली। टीम इंडिया (Team India) के पूर्व क्रिकेटर रमेश पवार (Ramesh Pawar) को भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian women’s cricket team) का हेड कोच (Head Coach) नियुक्त किया गया है. बीसीसीआइ (BCCI) ने इसकी घोषणा की और इस पोस्ट के लिए बोर्ड को 35 आवेदन मिले थे. करीब 43 साल के रमेश पवार […]