देश

आठ राज्यों में कोविड के एक लाख से अधिक मामले, 22 राज्यों में संक्रमण की दर 15 फीसदी से अधिक

नई दिल्ली। सरकार ने कहा कि आठ राज्यों में कोविड (Covid) के एक लाख से अधिक मामले हैं और 22 राज्यों में संक्रमण की दर 15 फीसदी से अधिक है। महाराष्ट्र (Maharashtra), उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), दिल्ली (Delhi), बिहार (Bihar), मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में कोविड के मामलों में कमी आई है और संक्रमण दर भी कम हुई है। 199 जिलों में कोविड-19 (Covid19) के मामलों और संक्रमण दर में पिछले दो हफ्ते में कमी आई है।

देश में पहली बार एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस की जांच की गई है। आईसीएमआर के अनुसार पिछले एक दिन में 20.08 लाख सैंपल की जांच की गई जिनमें 13.31 फीसदी सैंपल संक्रमित मिले हैं। तीन दिन पहले तक यह दर 19 फीसदी तक दर्ज की गई थी लेकिन अब यह आंकड़ा तेजी से नीचे आ रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि सरकार की प्रतिदिन रोजाना 25 लाख जांच करने की तैयारी है।

जानिए किस राज्य में कितने मामले 
कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश , गुजरात, महाराष्ट्र और गोवा में बुधवार को कोविड-19 के क्रमश: 34,281, 34,875, 23,160, 5,246, 34,031 और 1,209 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही इन राज्यों में क्रमश: 468, 365, 106, 71, 594 तथा 31 और मरीजों ने महामारी से दम तोड़ दिया।


कर्नाटक
कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 23,06,655 हो गई है जबकि अब तक 23,306 लोग इस वायरस से जान गंवा चुके हैं। बंगलूरू शहरी क्षेत्र में बुधवार को 11772 नए मामले सामने आए।विभाग के अनुसार बुधवार को 49,953 मरीज स्वस्थ हुए जो सामने आए नए मामलों से अधिक हैं। राज्य में अब तक 17,24,438 मरीज ठीक हो चुके हैं। फिलहाल 5,58,890 मरीज उपचाराधीन हैं। आज राज्य में संक्रमण दर 26.46 प्रतिशत रही जबकि मृत्युदर 1.36 फीसद रही।

तमिलनाडु 
तमिलनाडु के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 34,875 और मरीजों का पता चलने के बाद राज्य में इस महामारी के मामले बढ़कर 16,99,225 हो गए जबकि 365 मरीजों के जान गंवाने के बाद अब तक राज्य में 18,734 लोगों की इस वायरस के चलते मौत हो चुकी है। मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बुधवार को 23,863 रोगी ठीक हुए और अब तक कुल 14,26,915 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। फिलहाल 2,53,576 मरीज उपचाराधीन हैं। चेन्नई में 6,297 नये मरीज सामने आने के बाद शहर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,56,496 हो गयी। शहर में अब तक 6,031 मरीजों ने जान गंवायी है। राज्य में बुधवार को 1,70,355 नमूनों की जांच की गयी है। अब तक 2,56,04,311 कोविड-19 परीक्षण हो चुके हैं।

आंध्र प्रदेश
आंध्र प्रदेश के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार राज्य में 23,160 नये मरीज सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,98,532 हो गई। बुलेटिन के अनुसार आज 24,819 मरीज ठीक हुए और लंबे अंतराल के बाद नये मामलों से कहीं अधिक मरीज ठीक हुए हैं। राज्य में अब तक 12,79,110 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। बुधवार को 106 मरीजों ने दम तोड़ जिसके साथ ही अब तक 9,686 मरीज जान गंवा चुके हैं। फिलहाल 2,09,736 मरीज उपचाराधीन हैं। 

गुजरात
गुजरात के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 5,246 नए मरीज सामने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,71,447हो गई। साथ ही 71 मरीजों की जान चली गयी। अब तक राज्य में 9,340 लोगों ने इस वायरस के चलते जान गंवाई है।गुजरात में आज 9,001 मरीज ठीक हुए। राज्य में अब तक 6,69,490 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। मरीजों के स्वस्थ होने की दर 86.78 फीसदी है। विभाग के अनुसार फिलहाल राज्य में 92,617 मरीज उपचाराधीन हैं जिनमें 742 वेंटीलेटर पर हैं। अहमदाबाद में सर्वाधिक 1324 नए मामले आए। बुधवार को लगातार तीसरे दिन राज्य में कोविड-19 टीकाकरण नहीं किया गया। रविवार तक कुल 1,47,81,755 खुराक लगायी गयी थीं जिनमें 37,89,777 लाथार्थियों को दूसरी खुराक दी गयी थी।

महाराष्ट्र
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में 34,031 नए मरीज सामने आने से कुल मामले 54,67,537 हो गए और 594 मरीजों की जान जाने से मृतक संख्या 84,371 हो गई। बुधवार को 51,457 मरीजों को छुट्टी दी गई। अब तक राज्य में 49,78,937 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। फिलहाल 4,01,695 मरीज उपचाररत हैं। राज्य में स्वस्थ होने की दर सुधरकर 91.06 हो गई।मुंबई में 1,329 नए मरीज सामने के बाद महानगर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,91,352 हो गयी और 57 मरीजों की मौत हो जाने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 14,373 हो गई। 

गोवा
गोवा के स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 1,209 नए मरीज सामने आने प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 1,39,985 हो गयी जबकि 31 मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 2,228 हो गई।अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में आज 2,160 मरीज स्वस्थ हुए और इसके साथ ही अब तक 1,14,793 रोगी संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। फिलहाल 22,964,मरीज उपचाररत हैं।

Share:

Next Post

अगले माह आ जाएगी कोरोना की दवा 2 DG, फर्जी खबरों से दूर रहने की सलाह

Thu May 20 , 2021
नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Corona virus) के खिलाफ लड़ाई जारी है. बीते सोमवार (17 मई) को महामारी से जंग में बड़ी सफलता हासिल करते हुए रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) की ओर से Dr. Reddys Laboratories के साथ मिलकर विकसित कोरोना की दवा(Corona Medicine) 2-DG को इमरजेंसी यूज के लिए मंजूरी दी गई. इस […]