इंदौर न्यूज़ (Indore News) बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश व्‍यापार

खजराना गणेश मंदिर की दान पेटियों से अब तक प्राप्त हुई साढ़े 46 लाख रुपये से अधिक की राशि

स्वर्ण तथा चाँदी की सामग्रियां भी मिली

इंदौर। इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में लगी हुई दान पेटियों को खोलकर उनमें प्राप्त राशि की गिनती का कार्य बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। आज शाम तक दान पेटियों से 30 लाख 63 हजार रुपये की राशि प्राप्त हुई, जबकि पहले दिन 9 फरवरी को 15 लाख 96 हजार रुपये दान पेटियों से मिले थे। इस प्रकार अब तक मंदिर की दान पेटियों से साढ़े 46 लाख रुपये से अधिक की राशि प्राप्त हो चुकी है। इस नगद राशि के साथ ही सोने तथा चाँदी के आभूषण सहित अन्य सामग्रियां भी प्राप्त हुई।


खजराना गणेश मंदिर प्रबंध समिति के प्रबंधक प्रकाश दुबे ने बुधवार देर शाम इसकी जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर कोरोना काल के बाद अब खजराना गणेश मंदिर की दान पेटीयों को खोला गया है। खजराना गणेश मंदिर के श्रृद्धालुओं ने मुक्त-हस्त से दान किया है। मंदिर में लगभग 35 पेटियां है, इनमें से आधी से अधिक दान पेटियां खोली जा चुकी है। कल प्राप्त 15 लाख रुपये की राशि बैंक में जमा की जा चुकी है। आज दूसरे दिन लगभग 30 लाख 63 रुपए की राशि की गिनती की जा चुकी है। भक्तों ने स्वर्ण आभूषण, विदेशी मुद्रा और एक विदेशी घड़ी भी दान की है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

योगी सरकार ने बढ़ाई गन्ने की मिठास, बकाए के भुगतान का बना रिकॉर्ड

Thu Feb 11 , 2021
लखनऊ। बसपा और सपा सरकारों में बकाये के कारण किसानों के लिए कड़वे हुए गन्ने की मिठास अब लौट आई है। सरकार ने गन्ना मूल्य भुगतान, गन्ने के प्रति हेक्टेयर उत्पादन, चीनी परता और कोरोना काल में सभी चीनी मिलों के संचलन और सेनेटाइजर के उत्पादन का रिकॉर्ड बनाया है। राज्य सरकार का दावा है […]