बड़ी खबर

मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ थे सीबीआई के ज्यादातर अधिकारी : केजरीवाल


नई दिल्ली । शराब नीति मामले में (In Liquor Policy Case) सीबीआई (CBI) द्वारा मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को गिरफ्तार किए जाने के एक दिन बाद (A Day after being Arrested) दिल्ली के मुख्यमंत्री (Delhi CM) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि (Said that) सीबीआई के ज्यादातर अधिकारी (Most CBI Officers) गिरफ्तारी (Arrest) के खिलाफ थे (Were Against) ।


केजरीवाल ने ट्विटर पर कहा, मुझे बताया गया है कि ज्यादातर सीबीआई अधिकारी मनीष की गिरफ्तारी के खिलाफ थे। सभी उनके लिए बहुत सम्मान करते हैं और उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है। लेकिन उन्हें गिरफ्तार करने का राजनीतिक दबाव इतना अधिक था कि उन्हें उन्हें गिरफ्तार करना पड़ा।

इस बीच, आम आदमी पार्टी (आप) ने सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। दिल्ली, बेंगलुरु, चंडीगढ़, भोपाल और कई अन्य शहरों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि आप सोमवार को काला दिवस मना रही है।

दिल्ली पुलिस ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सीबीआई मुख्यालय समेत राष्ट्रीय राजधानी में कई जगहों पर और आप कार्यालय के बाहर भारी फोर्स तैनात किया है। दीन दयाल उपाध्याय मार्ग स्थित भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय के बाहर भी आप पार्टी विरोध प्रदर्शन करने की योजना बना रही है। हालांकि, प्रदर्शन को रोकने के लिए भारी सुरक्षा तैनात की गई है।

Share:

Next Post

कैट के जिला अध्यक्ष बने रोहित खटवानी

Mon Feb 27 , 2023
जबलपुर। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र जैन की सहमति एवं प्रदेश संगठन महामंत्री गोविन्ददास असाटी के नगर आगमन पर एक व्यापारी बैठक ली गईं। जिसमे प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदेश जैन, प्रदेश उपाध्यक्ष जितेन्द्र पचौरी, प्रदेश सचिव दीपक सेठी, प्रदेश महिला विंग सदस्य सीमा सिंह चौहान, कैट पूर्व उपाध्यक्ष निखिल पावा, […]