इंदौर न्यूज़ (Indore News)

विजय नगर, सुदामा नगर, एमआईजी में फिर निकले सर्वाधिक कोरोना संक्रमित

लगातार दूसरे दिन 600 से ज्यादा मरीज, 294 क्षेत्रों में फैला
इंदौर। कोरोना महामारी (Corona Epidemic) का संक्रमण (Infection,) अब शहर के कोने-कोने तक पहुंच गया है। प्रतिदिन नए-नए इलाके जुड़ रहे है अब तक 294 इलाकों तक संक्रमण पहुंच गया है। लगातार 600 से अधिक लोग संक्रमित निकल रहे है।
क्षेत्रवार सूची के अनुसार विजय नगर (Vijay Nagar) में सर्वाधिक 13 मरीज संक्रमित मिले है। वहीं शहर के कोरोना हॉट स्टॉट  (Hot Spot) बन चुके सुदामा नगर  (Sudama Nagar) में फिर 12 पॉजिटिव मरीज मिले है। साथ ही एमआईजी कालोनी में भी दर्जनभर संक्रमित मरीज मिलने से लोगों में दशहत का महौल है। महू में भी संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। यहां के केंट एरिया में 11 संक्रमित मिले है। वहीं स्कीम नं. 71 में 10 मरीज मिले है। साथ ही शहर के मध्य स्नेहलतागंज में भी 9 संक्रमित मिले, यहां से भी कई दिनों से लगातार संक्रमित मरीज निकल रहे है। वहीं अन्नपूर्णा रोड क्षेत्र की प्रिकांको कालोनी से 8, महालक्ष्मी नगर, इंद्रपुरी कालोनी, राजेंद्र नगर से 7-7 तथा सुखलिया, लोकमान्य नगर, ओल्ड पलासिया, न्यू पलासिया, साकेत नगर, स्वस्तिक नगर से भी 6-6 लोग पॉजिटिव हुए है। साथ ही परदेशीपुरा, सिलिकॉन सिटी, स्कीम नं.94, कासाग्रीन तलावलीचांदा, शालिमार टाउनशिप, बिचौली मर्दाना, उमरिया, निपानिया क्षेत्र से भी 5-5 संक्रमित लोग मिले है। वहीं शहर की घनी बस्तियों वाले इलाके मोती तबेला, खातीवाला टैंक, नंदानगर, श्रीनगर एक्सटेंशन, माणिकबाग रोड, शेखर पार्क, स्कीम नं. 78, निरंजनपुर, वसंत विहार कालोनी, वैकुंठधाम, विष्णुपुरी एनएक्स, महू में भी 4-4 नए संक्रमित मरीज (Infected Patients)  मिले है।


फिर कम हो रही सैंपलिंग
पिछले कुछ दिनों से सेंपलिंग का आंकड़ा फिर कम हो गया है। पूरे जिले में मात्र 3646 सेंपलिंग ही हुई और उसमें से रिकॉर्ड 619 व्यक्ति पॉजिटिव आए है। जिसमें 3544 आरटीपीसीआर (RTPCR) से जांच हुई और 202 रैपिड एंटीजन सैम्पल से जांच हुई। सैंपलिंग यदि ज्यादा हो तो हो सकता है कि पॉजिटिव मरीजों की संख्या में और इजाफा हो। कल 501 लोग डिस्चार्ज भी हुए। अब तक 953 लोगों की इस महामारी से मृत्यु हुई है। अब तक कुल 9 लाख 11 हजार 596 लोगों के सैम्पल लिए जा चुके हैं, जिसमें से 67 हजार 188 लोग पाजिटिव आए हैं। इस समय 2834 लोग उपचाररत हैं, जो विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं।

Share:

Next Post

30 जून तक मान्य होंगे वाहनों के दस्तावेज

Sat Mar 27 , 2021
कोविड काल को देखते हुए केन्द्र ने फिर बढ़ाई तीन महीने की अवधि इंदौर। पूरे देश में कोविड संक्रमण (covid transition) की दूसरी लहर (second wave) उठने के बाद केन्द्रीय परिवहन मंत्रालय (Union Ministry of Transport) ने इस अवधि में वाहनों के दस्तावेज की वैधता अवधि को 30 जून तक बढ़ाने की घोषणा की है। […]