टेक्‍नोलॉजी

सबसे ज्यादा ये सस्ती गाड़ी खरीद रहे लोग, वैगनआर भी रह गई पीछे

नई दिल्ली। इस समय बाजार में गाड़ियों की जबरदस्त डिमांड बनी हुई है। लोग जमकर नई गाड़ियां खरीद रहे है। बीते अगस्त महीने में ग्राहकों ने वैगरआर, ब्रेजा को छोड़कर सबसे ज्यादा मारुति की बलेनो को खरीदा है। अगस्त महीने में बलेनो की सबसे ज्यादा 18418 गाड़ियों की बिक्री हुई है। मारुति ने नई जनरेशन बलेनो को इसी साल फरवरी में लॉन्च किया था। तब से इस गाड़ी की डिमांड काफी अच्छी बनी हुई है।

मारुति बलेनो माइलेज : मारुति सुजुकी की नई बलेनो की सर्टिफाइड माइलेज 22.35 किमी/लीटर से 22.94 किमी/लीटर है।

मारुति बलेनो कीमत : मारुति बलेनो 7 वेरिएंट के साथ आती है। इसके सबसे सस्ता वेरिएंट सिग्मा है, जिसकी कीमत 649000 रुपए, डेल्टा की 733000 रुपए, डेल्टा एजीएस की 783000 रुपए, जेटा की 826000 रुपए, जेटा एजीएस की 876000 रुपए, अल्फा की 921000 रुपए और अल्फा एजीएस की 971000 रुपए है। यह सभी कीमत एक्स शोरूम है।


मारुति बलेनो फीचर्स
नई मारुति सुजुकी बलेनो में बड़ी रेडिएटर ग्रिल, एलईडी डीआरएल के साथ एक नया एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप क्लस्टर, स्पोर्टियर फ्रंट बम्पर, एलईडी फॉग लैंप, 16 इंच के अलॉय व्हील, रियर में स्प्लिट एलईडी टेल लाइट्स और रिडिजाइन्ड रियर बंपर जैसे फीचर्स मिलते है। सेफ्टी के लिहाज से भी नई बलेनो आप दिल जीत लेगी। इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, रिवर्सिंग सेंसर, प्री-टेंशनर्स के साथ थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट, स्पीड अलर्ट सिस्टम, इसके हाई ट्रिम में छह एयरबैग और हिल-होल्ड कंट्रोल भी दिया गया है। बलेनो मारुति सुजुकी के हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है।

Share:

Next Post

खाना खाने के बाद चाय पीने वाले हो जाएं सावधान, घेर सकते हैं ये रोग

Mon Sep 12 , 2022
नई दिल्ली। अगर आप भी चाय के शौकीनों में से एक हैं और सुबह उठते ही और दिन भर अपनी हर मील के बाद एक प्याली चाय जरूर पीते हैं तो अपनी ये आदत तुरंत बदल डालिए। जी हां, खाना खाने के बाद चाय पीने की आपकी ये आदत आपको परेशानी में डाल सकती है। […]