ज़रा हटके विदेश

मां ने होमवर्क करने को कहा, बच्चा पहुंच गया पुलिस स्टेशन! बोला- ‘अनाथालय में डाल दो मुझे’

डेस्क: कहा जाता है कि बच्चों का दिल बहुत साफ होता है और वो किसी भी बात को दिल से लगाकर नहीं रखते. अब तक अगर आप भी ऐसा ही सोचते हैं कि बच्चे तो बच्चे होते हैं, तो चीन में हुई एक घटना आपकी सोच बदल देगी. यहां पर एक 10 साल के बच्चे ने अपनी मां की शिकायत जाकर पुलिस स्टेशन में कर दी और उनके रिक्वेस्ट की है कि वे उसे अनाथालय में डाल दें.

ये अजीबोगरीब घटना चीन के चोंगक्विंग नाम की जगह पर घटी. यहां के हुइक्सिंग पुलिस स्टेशन में एक बच्चा धड़धड़ाता हुआ पहुंचा और वो 2 पुलिसकर्मियों के पास जाकर अपनी बात बताने लगा. लड़के ने उनसे कहा कि वो अपने घर में और नहीं रहना चाहता है और घर से भागकर यहां आया है. उसने आग्रह किया है कि उसे अनाथाश्रम में डाल दिया जाए लेकिन उसे घर वापस नहीं जाना.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बच्चे की उम्र 10 साल है और उसे अपने घर में मां से होमवर्क नहीं करने के लिए डांट पड़ी थी. उसने पुलिसवालों से रिक्वेस्ट की है कि वे उसे अनाथालय में डाल दें. हालांकि काफी देर तक उसे कंविंस करने के बाद पुलिस ने उससे माता-पिता का नंबर ले लिया. जब उन्हें कॉल किया गया तो उसकी मां ने होमवर्क पर हुई बहस के बारे में बताया. हालांकि वो ये जानकर हैरान थी कि होमवर्क पूरा करने की बात पर बच्चा घर छोड़कर अनाथालय जाने के लिए तैयार हो जाएगा.


बच्चे ने बताया कि मां उसे रोज़ाना उसे होमवर्क के लिए डांटती है. वो रोज़ मुझे पढ़ने के लिए कहती है इसलिए मैं अनाथालय जाना चाहता हूं. पुलिस ने बच्चे को समझाने के बाद पिता को बुलाया कि उसे वे घर ले जाएं. उन्होंने बताया कि ये बेहतर ऑप्शन है. इस घटना का वीडियो देखने के बाद लोग दंग रह गए और उन्होंने कहा कि ये माता-पिता की नहीं बल्कि आलसी जेनरेशन की दिक्कत है, जो मेहनत नहीं करना चाहते. इसके अलावा पुलिस की तारीफ भी की गई है कि उन्होंने किस तरह समस्या का समाधान किया.

Share:

Next Post

जैकलीन फर्नांडिस को मिल गई राहत! अब विदेश जाना हो गया आसान, बस करने होंगे ये 3 काम

Wed Aug 16 , 2023
नई दिल्ली: महाठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को दिल्ली की पटियाला हॉउस कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. अदालत ने जैकलीन की जमानत की शर्तों में संशोधन किया है. अब उन्हें विदेश जाने के लिए कोर्ट की इजाजत लेने की जरूरत नहीं होगी. […]