जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

इस फूल की माला से प्रसन्न होंगी मां दुर्गा, 12 राशियों का दोष होगा दूर

डेस्क: नवरात्रि के 9 दिनों में मां दुर्गा की प्रसन्न करने के लिए कई प्रकार के ज्योतिष उपाय किए जाते हैं. मां दुर्गा को उनकी प्रिय वस्तुएं अर्पित करते हैं ताकि उनकी कृपा प्राप्त हो और जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली आए. मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए लाल गुड़हल का फूल चढ़ाते हैं. दुर्गा सप्तशती में मां दुर्गा को लाल गुड़हल अर्पित करने का विधान है.

देवी भागवत पुराण के अनुसार, मां दुर्गा को लाल गुड़हल का फूल चढ़ाने से वही पुण्य फल प्राप्त होता है, जो भगवान भोलेनाथ को बेलपत्र अर्पित करने से होता है. लाल गुड़हल का फूल मां दुर्गा को अर्पित करने से कुंडली के दोष दूर हो जाते हैं, इसके लिए आपको लाल गुड़हल के फूलों की माला मां दुर्गा को पहनना चाहिए. राशि के अनुसार, माला बनाते समय गुड़हल की फूलों की संख्या अलग-अलग होती है. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.


दुर्गा पूजा में गुड़हल का क्या महत्व है?
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, गुड़हल के फूल में त्रिदेव यानि ब्रह्मा, विष्णु और महेश का वास होता है. इनके अलावा मां दुर्गा स्वयं गुड़हल के अंकुरण भाग में विद्यमान होती हैं. इसके अलावा इस फूल में सूर्य, चंद्रमा, गुरु समेत 8 ग्रहों का वास होता है. मातारानी को रक्त के समान लाल फूल बेहद प्रिय हैं. इस वजह से लाल गुड़हल का फूल मां दुर्गा को चढ़ाते हैं.

नवरात्रि में राशि अनुसार कैसी हो गुड़हल की फूलों की माला?

  • मेष राशि: आप की राशि के लोग मां दुर्गा को 28 गुड़हल की फूलों से बनी माला अर्पित करें.
  • वृष राशि: नवरात्रि में आप 21 गुड़हल की फूलों की माला मां दुर्गा को पहनाएं.
  • मिथुन राशि: दुर्गा पूजा के समय आप देवी को 54 फूलों की माला अर्पित करें.
  • कर्क राशि: आप की राशि के जातक 56 गुड़हल की फूलों की माला मातारानी को पहनाएं.
  • सिंह राशि: आप मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए 108 फूलों की माला चढ़ाएं.
  • कन्या राशि: आप मां आदिशक्ति की कृपा पाने के लिए 11 फूलों की माला अर्पित करें.
  • तुला राशि: आप मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए मां दुर्गा को 21 फूलों की माला पहनाएं.
  • वृश्चिक राशि: इस राशि के लोग मां दुर्गा के आशीर्वाद के लिए 18 फूलों की माला देवी को अर्पित करें.
  • धनु राशि: आप 9 फूलों की माला मां दुर्गा को अर्पित करें. आपकी इच्छाएं पूरी होंगी.
  • मकर राशि: देवी कृपा के लिए आप 36 गुड़हल की फूलों की माला चढ़ाएं.
  • कुंभ राशि: दोषों से मुक्ति के लिए नवरात्रि में 5 फूलों की माला मातारानी को पहनाएं.
  • मीन राशि: आप 108 गुड़हल की फूलों की माला देवी दुर्गा को अर्पित करें. मनोकामनाएं पूरी होंगी.
Share:

Next Post

आज भाजपा की बैठक, बड़े नेताओं में टिकट को लेकर उठापटक

Tue Oct 17 , 2023
गोलू शुक्ला का नाम तीन नंबर में सामने आया, गौरव और हार्डिया में पांच के लिए मुकाबला इंदौर (Indore)। भाजपा की केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक आज दिल्ली में होने वाली है। बैठक में इंदौर की तीन विधानसभा सीटों सहित 94 सीटों का फैसला होना है। इंदौर में अब 5 से ज्यादा 3 नंबर में […]