विदेश

बच्‍चे के मुंह में छेद समझ अस्‍पताल पहुंची मां, सच्‍चाई जानकर हुई शर्मिंदा

लंदन। ब्रिटेन (Britain) में एक 24 साल की महिला बैकी स्टाइल्स (Backy styles) उस समय घबरा गईं जब अपने 10 महीने के बेटे हार्वे (Harvey) की नैपी बदल (Nappy changing) रही थीं और उसी दौरान उसके मुंह के अंदर एक ‘छेद’ देखा(Saw a ‘hole’ inside the mouth). बच्चे के मुंह में यह छेद महिला को उसके तालू में नजर आया था. हालांकि जब इसकी सच्चाई आप जानेंगे तो आप हैरान भी होंगे और आपको हंसी भी आएगी.
बच्चे के मुंह में तालू में कथित छेद (hole) को देखकर महिला बेहद घबरा गई. महिला ने कहा कि बेटे के मुंह (तालू) में छेद (hole) देखकर मैंने उसे छूने की कोशिश की, लेकिन पति ने उसे रोक दिया. महिला के मुताबिक, यह देखकर ‘मैं कांप रही थी, पसीना आ रहा था. हमने उस पर एक टॉर्च लगाई, जिस पर उसके पिता ने कहा, “यह क्या है?” इसके बाद ‘मैंने अपनी मां को फोन किया जिन्होंने मुझे 111 पर फोन करने के लिए कहा और जब मैं जवाब का इंतजार कर रही थी तो मेरे पिताजी ने मुझे सीधे अस्पताल (Hospital) ले जाने के लिए कहा.



अस्पताल में डॉक्टर के देखने से पहले एक नर्स ने बच्चे के मुंह को खोलकर देखा. उसके मुंह में उसी कथित छेद वाली जगह से चमक निकल रही थी. नर्स ने जब और करीब जाकर देखा तो पता चला कि बच्चे की मां जिसे छेद समझ रही थी असल में वो एक हानिरहित स्टीकर (Harmless sticker) था जो किसी तरह बच्चे के तालू से चिपक गया था.
बच्चे की मां बैकी स्टाइल्स यह जानकर काफी शर्मिंदा महसूस कर रही थी. लेकिन उसने कहा कि उसने इस घटना को लोगों के साथ साझा किया ताकि अन्य माता-पिता को चेतावनी या सीख मिल सके कि स्टिकर(sticker) को नवजात शिशुओं से दूर रखें.
महिला ने कहा, ‘जब मैं बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंची तो हमने नर्सों को दरवाजे पर दिखाया और वे उसे दूसरे वार्ड में रेफर करने की बात कर रहे थे. उसी दौरान एक नर्स ने कहा कि मुझे बस बच्चे के मुंह में टॉर्च डालकर देख लेने दो. करीब 30 सेकंड के बाद उसने कहा यह एक स्टिकर है.’ उन्होंने कहा, ‘मैंने एक बेवकूफ होने के नाते उससे कहा, “नो लुक दैट ए होल”. इसके बाद उसने अपनी अंगुली बच्चे के मुंह में डाल दी और उसे बाहर निकाल कर दिखा दिया.

Share:

Next Post

रेलिंग तोड़ नहर में गिरी कार, डिग्‍गी में बैठे दो लोग बाहर गिरकर बचे, चार की मौत एक लापता

Sat May 15 , 2021
लखीमपुर खीरी। यूपी(UP) के लखीमपुर खीरी जिले (Lakhimpur Kheri District) में फूलबेहड़ थाना क्षेत्र के शारदा नगर में एक तिलक समारोह से लौट रहे 7 लोगों से भरी एक फोर्ड फिगो कार (Ford Figo Car) शारदा नहर (Sharda Canal)पर बने पुल की रेलिंग को तोड़कर पानी में जा गिरी(The bridge’s railing broke and fell into […]