टेक्‍नोलॉजी

Moto G30 स्मार्टफोन की खरीदी पर मिल रहा शानदार ऑफर, जानें कीमत व फीचर्स

स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी ने Moto G30 स्मार्टफोन को पिछले महीने ही भारत में लॉन्च किया था और यह कंपनी का बजट रेंज स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन की कीमत 10,999 रुपये है लेकिन फिलहाल यूजर्स इसे केवल 649 रुपये में घर ले जा सकते हैं। ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर Moto G30 कई शानदार ऑफर्स के साथ लिस्टेड है। इन ऑफर्स का लाभ इसे कम कीमत में खरीदने का मौका मिल रहा है। Moto G30 में 64MP का क्वाड रियर कैमरा, दमदार बैटरी और पावरफुल प्रोसेसर जैसे कई खास फीचर्स की सुविधा दी गई है। आइए जानते हैं फोन पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में डिटेल से…

क्‍या है ऑफर



अगर आप भी Moto G30 स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि इसे केवल 649 रुपये में खरीदा जा सकता है। अगर आप इस कीमत को देखकर किसी कंफ्यूजन में हैं तो स्पष्ट कर दें कि यह फोन के साथ मिलने वाले एक्सचेंज ऑफर पर आधारित है। इस स्मार्टफोन की ओरिजनल कीमत 10,999 रुपये है लेकिन Flipkart पर इस स्मार्टफोन पर 10,350 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। जिसके बाद यह केवल 649 रुपये में खरीदा जा सकता है। लेकिन एक्सचेंज ऑफर की कीमत आपके पुराने स्मार्टफोन के मॉडल नंबर पर डिपेंड करती है। तो फोन खरीदने से पहले एक बार अपने पुराने फोन का मॉडल नंबर डालकर जरूर चेक कर लें।

Moto G30 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Moto G30 में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच का मैक्स विजन डिस्प्ले दिया गया है। एंड्राइड 11 ओएस पर आधारित इस स्मार्टफोन को Qualcomm Snapdragon 662 प्रोसेसर पर पेश किया गया है। इसमें 4GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी दी गई है। Moto G30 में पावर बैकअप के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 20W टर्बो पावर चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। फोन में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। इसका प्राइमरी सेंसर 64MP का है, जबकि इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। फोन का फ्रंट कैमरा 13MP का है।

Share:

Next Post

एप्पल अस्पताल के पंडित की जादूगरी

Tue Apr 20 , 2021
सुपर स्पेशलिटी में कई मरीजों को रुपए लेकर कराया भर्ती…कई वीडियो क्लीपिंग वायरल इंदौर। कोरोना मरीजों के साथ लूट के मामले में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल (Super Specialty Hospital) मैनेजर पर केस दर्ज होने के बाद अस्पताल में हुई मरीजों से लूट के कई वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें अस्पताल […]