टेक्‍नोलॉजी

Motorola Edge 20 फोन जल्‍द होगा लॉन्‍च, आप भी जान लें फीचर्स में क्‍या मिलेगा खास


स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Motorola जल्द ही Motorola Edge 20 Series Smartphone लॉन्च कर मिड रेंज स्मार्टफोन्स सेगमेंट में तहलका मचाने वाली है। इस सीरीज में Motorola Edge 20, Motorola Edge 20 Pro और Motorola Edge 20 Lite जैसे धांसू फोन लॉन्च होंगे। इन सबके बीच सबसे खुशी की बात यह है कि लॉन्च से पहले ही Motorola Edge 20 की डिजाइन और स्पेसिफिकेशन डीटेल्स सामने आ गई हैं, जो कि जबरदस्त हैं।

बीते दिनों चाइनीज सर्टिफिकेशन साइट TENAA पर Motorola Edge 20 और Motorola Edge 20 Pro को सर्टिफिकेशन हासिल हुआ है। Motorola Edge 20 की स्पेसिफिकेशन डीटेल्स CAD बेस्ड रेंडर्स से लीक हो गई हैं। लीक रिपोर्ट के मुताबिक, मोटोरोला एज 20 में बड़ा डिस्प्ले और इसके टॉप में बेजल्स देखने को मिलेगा। यह फोन देखने में थोड़ा मोटा होगा। इसमें फ्रंट कैमरा के लिए पंच होल सेंटर कटआउट देखने को मिलेगा। इसके रियल में टॉप लेफ्ट में रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। मोटोरोला एज 30 के राइट साइड में पावर और वॉल्यूम बटन्स देखने को मिलेंगे। इसके पावर बटन में ही फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलेगा। इस फोन के निचले हिस्से में स्पीकर ग्रिल, सिम ट्रे और टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट दिखेगा।

खूबियां क्या-क्या होगी?
Motorola Edge 20 की संभावित खूबियों की बात करें तो इसमें 6.7 इंच का FHD+ डिस्प्ले हो सकता है, जो कि 120 हार्ट्ज रिफ्रेश रेट और 1080×2400 रिजॉल्यूशन से लैस होगा। इस फोन में एंड्रॉइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम और Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर दिख सकता है। इस फोन को 6 जीबी और 8 जीबी रैम ऑप्शन के साथ ही 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।

डिजाइन डीटेल्स भी अच्छी
मोटोरोला एज 20 में 4,000 mAh की बैटरी होगी, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। वहीं कैमरे की बात करें तो इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिख सकता है, जिसमें 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 8 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिख सकता है। सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है। इस फोन को 25 हजार रुपये के आसपास भारत में लॉन्च किया जा सकता है।

Share:

Next Post

कोरोना का प्रकोप जारी, ग्रीस में वैक्‍सीनेशन के आड़े का रहा ये चर्च

Sun Jul 25 , 2021
एथेंस। ग्रीस(Greece) में वैक्सीन (Vaccine) के खिलाफ धार्मिक ईसाई सड़कों (Religious Christians Against Vaccine) पर हैं। ग्रीस(Greece) में चर्च बहुत प्रभावशाली है। कई चर्च वहां लॉकडाउन(Lockdown), सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) और टीकाकरण(Vaccination) के विरोधी रहे हैं। राजधानी एथेंस के एक प्रमुख गिरिजाघर सेंट निकोलस चर्च के प्रवेश द्वार पर ये सूचना लिख कर टांगी गई […]