टेक्‍नोलॉजी

Motorola ने लॉन्‍च की अपनी नई स्‍मार्टवाच, 14 दिन चलेगी बैटरी, जानें कीमत

लंबे समय से खबरे आ रही थी की इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Motorola जल्‍द ही बाजार में अपनी नई स्‍मार्टवाच पेश करने वाली है । अब कंपनी ने अपने लेटेस्ट Moto Watch 100 Smartwactch को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। नई स्मार्टवॉच सर्कुलर डिजाइन और ब्लड-ऑक्सीजन (SpO2) मॉनिटरिंग समेत कई फीचर्स से पैक्ड है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि ये मोटोरोला की पहली Motorola Smartwatch है जिसे कंपनी ने खुद के मोटो ओएस के साथ उतारा है। इस कस्टम ऑपरेटिंग सिस्टम का दावा है कि इसे स्मार्टवॉच की बैटरी लाइफ को बढ़ाने के मकसद से डिजाइन किया गया है। आइए आपको Moto Watch 100 की कीमत से लेकर फीचर्स तक डीटेल में जानकारी देते हैं।

मोटो वॉच 100 की कीमत, उपलब्धता
Moto Watch 100 की कीमत $99.99 (लगभग 7,400 रुपये) रखी गई है। स्मार्टवॉच को मोटोरोला US वेबसाइट पर ग्लेशियर सिल्वर और फैंटम ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है और वर्तमान में अमेरिकी बाजार में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है, इसकी शिपमेंट 10 दिसंबर से शुरू हो रही है। भारत सहित बाजारों में मोटो वॉच 100 की उपलब्धता के बारे में जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

Moto Watch 100 खास फीचर्स
इस वॉच में 1.3 इंच सर्कुलर (360×360 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले है जो ऑलवेज-ऑन फीचर के साथ आती है। इसका वजन लगभग 29 ग्राम हो सकता है। इस Moto Watch 100 में एक्सेलेरोमीटर, हार्ट रेट और SpO2 यानी ब्लड-ऑक्सीजन सेंसर दिया गया है। बता दें कि सेंसर्स आपको हार्ट रेट, स्लीप ट्रैकिंग, वेट ट्रैकिंग और ब्लड ऑक्सीजन लेवल को ट्रैक करने में मदद करेंगे। Motorola ब्रांड की ये वॉच एल्युमिनियम केस और 5ATM वॉटर रेसिस्टेंट के साथ आती है।


इस Smartwatch में 26 स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं जैसे कि बास्केटबॉल, बैंडमिंटन, बाइक इनडोर, क्रिकेट, टेनिस, योगा आदि। कंपैटिबल फोन के साथ वॉच कनेक्ट करने के बाद यूजर अपने फिटनेस को मॉनिटर कर पाएंगे।

कनेक्टिविटी के लिए वॉच में ब्लूटूथ वर्जन 5 और जीपीएस कनेक्टिविटी सपोर्ट मिलेगा। बैटरी की बात करें तो कहा जा रहा है कि इस वॉच में 355 एमएएच की बैटरी दी गई है और ये वॉच सिंगल चार्ज में 14 दिनों तक साथ निभाती है।

कंपैटिबिलिटी की बात करें तो ये वॉच एंड्रॉयड 5.0 और iOS 10.0 और इससे ऊपर के वर्जन को सपोर्ट करती है। इस वॉच की बैटरी को फुल चार्ज होने में 60 मिनट का समय लगता है।

Share:

Next Post

देश में कोरोना के मामलों में आई थोड़ी तेजी, पिछले 24 घंटे में मिले 10 हजार 197 नए मरीज

Wed Nov 17 , 2021
नई दिल्ली । देश में कोरोना (corona) के नए मामलों में थोड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 10 हजार, 197 नए मरीज सामने आए हैं। इस दौरान पूरे देश में कोरोना से 301 लोगों की मौत हुई। वहीं, कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 12 हजार, 134 […]